नोटबंदी का समय आपको याद होगा ही उस समय 500 तथा 2000 के नए नोटों को आरबीआई ने जारी किया था, पर अब आरबीआई 200 रूपए के नोट को भी बाजार में लाने वाला है। हाल ही में आई मीडिया ख़बरों से यह पता लगा है कि आरबीआई जल्द ही 200 रूपए का नोट जारी करने वाला है और इसके लिए आरबीआई की कुछ यूनिट्स में छपाई का कार्य भी शुरू हो चुका है। आइये अब विस्तार से आपको बताते हैं इस खबर के बारे में।
image source:
नोटेबंदी के बाद में अब आरबीआई 200 रूपए के नोट लाने वाला है और इसकी छपाई का कार्य भी आरबीआई ने शुरू करा दिया है। जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने 200 के नोट छापने का कार्य कुछ हफ्ते पहले शुरू किया है और जुलाई 2017 में ये नोट बाजार में लाने की योजना है, पर हो सकता कि इस कार्य में कुछ देरी भी हो जाए। बाजार में लेनदेन को आसान बनाने के उद्देश्य से यह 200 का नोट लाया गया है।
इस मामले को लेकर रिजर्व बैंक की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं दिया गया है, इस पर स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकॉनामिस्ट सौम्या कांति घोष कहते हैं कि 200 का नोट आने के बाद में लेनदेन में आसानी हो जाएगी और छोटे नोटों की कमी को पूरा करने में भी फायदा मिलेगा। हम आपको यहां यह बता देना चाहते हैं कि मार्च 2017 में 200 के नोट को लाने के लिए एक बैठक भी हुई थी। इस प्रकार से कुछ समय बाद में अब 200 रूपए का नया नोट देखने को मिलेगा।