हिमाचल में कुदरत का कहर,आसमान से बरसती मौत

-

हिमाचल प्रदेश की सुंदरता जितनी मनमोहक और मन को शांत करने वाली है उतनी ही खतरनाक यहां पर आने वाली प्राकृतिक आपदाएं हैं जो किसी भी समय में आकर वहां पर मौजूद लोगों को अपना शिकार बना लेती है। अभी हाल ही शिमला में आसमान से ऐसी आफत बरसी कि पांच सैलानियों को अपने आगोश में समेटते हुये अपने साथ ही बहा ले गई। अचानक बादल के फटने से पांच लोगों की मौत हो गई, ये पाचों सैलानी पंजाब के नवांशहर के रहने वाले थे।

https://www.youtube.com/watch?v=qfw_5I8TT4E&feature=youtu.be

Video Source :https://www.youtube.com/

बादल फटने पर सैलाब की चपेट में आये पंजाब के नवांशहर के रहने वाले सात सैलानी और रिवर राफ्टिंग कंपनी का गाइड सभी लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर वहां गये लेकिन पानी के तेज बहाव के आगे ये टिक ना सके, बड़ी मुश्किलों से तीन लोगों का बचा गया जिनको बचाया गया उनके नाम सुखबीर सिंह, फतेह सिंह और कमलजीत है ।

10_05_2016-10shl-30Image Source :http://images.jagran.com/

लेकिन बाकी पांच का कोई अता-पता नहीं है। लापता सैलानियों में सरनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अवनजोत सिंह, अमन सिंह और रिवर राफ्टिंग गाइड पिंकू शामिल है। बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में मौसम काफी खराब देखा जा रहा है। आसमान में अचानक होने वाले काले बादलों ने पूरे शहर में अंधेरा फैलाकर दिन को रात में बदल दिया है। जिससे बादल के अचानक फटने से तेज बारिश के बाद सड़कों पर कई फुट तक पानी भर गया। दिल्ली-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Himachal-01-1439015917Image Source :http://img.patrika.com/
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments