आप सभी ने मि. इंडिया फिल्म को देखा ही होगा पर क्या आपने असली मि. इंडिया को देखा है, जानकारी एक लिए आपको बता दें कि मि. इंडिया सिर्फ फिल्म में नहीं था, बल्कि हमारी असल जिंदगी में भी है। जो छुपकर लोगों की मदद कर रहा है, पर चकित होने वाली बात यही है कि उसको अभी तक किसी ने देखा नहीं है और न ही लोग उसका असल नाम जानते हैं। यही कारण है कि लोगों ने उसे मि. इंडिया मान लिया है। आइये जानते हैं इस मि. इंडिया के बारे में।
आज का दौर वह है जब किसी व्यक्ति की सहायता कोई दुसरा व्यक्ति नहीं करना चाहता है, यहां तक की सड़क पर घायल किसी व्यक्ति को कोई भी अन्य व्यक्ति सहारा देकर अस्पताल नहीं पहुंचाना चाहता है और जहां तक बात हमारे तथाकथित समाज सेवक और नेताओं की बात है तो ये लोग किसी भी स्कूल या संस्थान को 2 पंखे देकर हजार जगह अपनी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं पर इन सबके बीच में एक ऐसा भी व्यक्ति है जो की सभी प्रकार के लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है पर इस व्यक्ति को लोग जानते नहीं है और न ही इसको किसी ने देखा है, इसलिए यह व्यक्ति लोगों के लिए मि. इंडिया ही बना हुआ है।
Image Source:
यह व्यक्ति मूल रूप से हिमाचल प्रदेश और वर्तमान में दिल्ली का रहने वाला है, यह व्यक्ति फेसबुक पर लोगों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है। यह व्यक्ति बिना धर्म या जाति को जाने हर किसी की मदद करता है। इसके द्वारा हिमाचल से हल्द्वानी तक सहायता की जा चुकी है। यह व्यक्ति अपना नाम किसी को नहीं बताता पर इस व्यक्ति के काम को देखते हुए आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह ने इस व्यक्ति को “सेवक” नाम दिया है। गुरविंदर सिंह ने एक बच्चे के इलाज के लिए फेसबुक पर सहायता मांगी थी और एक हफ्ते बाद में इस गुमनाम सेवक का फोन गुरविंदर सिंह के पास पहुंच गया, बच्चा तो मदद के बाद भी बचाया नहीं गया पर मि. इंडिया ने इस बच्चे की दोनों बहनों की पढ़ाई की जिम्मेदारी खुद के कंधो पर ले ली है।