महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए वैसे तो बहुत से कार्य समाज में चल रहें हैं, पर शायद यह संभव नहीं, हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिसके कारण सारे समाज को शर्मिंदा होना पड़ता है। महिलाओं या लड़कियों से किसी भी प्रकार का बदला लेने के लिए उन पर एसिड अटैक किया जाता है और इसके कारण उनका चेहरा इतना खराब हो जाता है कि उसको कोई देखना पसंद नहीं करता। एसिड अटैक के कई मामले हमारे समाज में आ चुके हैं, जिनकी कीमत आज बहुत सी लड़कियां चुका रहीं हैं। हाल ही में एसिड अटैक का एक ऐसा ही मामला सामने है जिसमें लड़की के चेहरे पर सिर्फ इसलिए एसिड फेंक दिया गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर अपने किसी पुरुष मित्र की बात का जवाब नहीं दिया था। आइए हम आपको बताते हैं इस पूरे मामले के बारे में…
Image Source:
हाल ही में इस हादसे ने एक बार फिर से समाज को शर्मिंदा कर दिया है। यह मामला है एसिड अटैक का जिसने हमेशा के लिए एक मासूम लड़की के चेहरे पर अपने निशान छोड़ दिए हैं। आपको हम बता दें कि एसिड अटैक में घायल हुई लड़की का नाम”रेशम खान” है। रेशम और उसका भाई “जमील मुख्तार” दोनों साथ में कहीं जा रहें थे और उसी समय किसी व्यक्ति ने रेशम के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। जिसके कारण रेशम का सारा चेहरा खराब हो गया। इसके अलावा इस एसिड अटैक में रेशम के भाई जमील का चेहरा भी जल गया। बताया जा रहा है कि रेशम के चेहरे पर उसके इंस्टाग्राम के ही किसी फैन ने मैसेज का जवाब न देने पर एसिड अटैक किया था। देखा जाएं तो इस प्रकार के कार्य करने की विकृत मानसिकता ही समाज में आपराधिक घटनाओं के ग्राफ को बढ़ाने की जिम्मेदार होती है। इस लड़की की तस्वीर को देख कर आपको हैरानी ही होगी क्योंकि एसिड अटैक के बाद इस लड़की के चेहरे में काफी चेंज आ गया है।