भले ही कुछ लोग भगवान जैसी किसी चीज को मानने को तैयार ना हों, लेकिन आज की यह खबर आपको उन पर विश्वास करने पर बाध्य कर देगी। दरअसल तमिलनाडु के कोलाथूर नाम के गांव में एक गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया। इस बछड़े की खास बात यह है कि इस बछड़े के माथे पर भी एक आंख है, जिस कारण लोग इसे शिव का अवतार बता रहे हैं और दूर-दूर से इस बछड़े की पूजा अर्चना करने आ रहे हैं। कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं तो कुछ इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं, लेकिन बात जो भी हो यह बछड़ा लोगों के लिए भगवान की तरह है।
इस बछड़े की आंखें आम बछड़े की तरह दो होने के बजाय तीन हैं। तीसरी आंख बछड़े के माथे पर है जो उसे भगवान शिव का अवतार बता रहा है। इस बछड़े को गांव में काफी शुभ माना जा रहा है। बछड़े के मालिक राजेश से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। भगवान शिव के इस अवतार को गांव के लोग अपना सौभाग्य मान रहे हैं।
Image Source:
भारत के रग-रग में आस्था और श्रद्धा बहती है। इसी बात पर पंजाब के गांव की एक कहानी भी सामने आई है और वह यह कि यहां पर एक मुसलमान धर्म के अर्शिद अली खान के जन्म के समय से ही पूंछ थी। जिसे देखने के बाद हिंदू धर्म के लोगों ने इसे हनुमान का अवतार बताकर पूजना शुरू कर दिया। अर्शिद पीले रंग के कपड़े पहनकर बैठते हैं और उन पर विश्वास करने वाले लोग दूर-दूर से उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
Image Source:
वैज्ञानिक और चिकित्सा विज्ञान इस तरह के लोगों को चमकत्कार मानने के बजाय दोष मानता है, लेकिन भारत में किसी को इस बात से फर्क नहीं पड़ता। उन्हें तो पत्थरों में भी भगवान दिखाई देते हैं।
बात अगर उस गाय के बछड़े की हो तो उसे इस बात का अहसास भी नहीं है कि उसे भगवान की तरह पूजा जा रहा है। उसे तो सिर्फ अपनी मां का दूध पीकर खुद को संतुष्ट करना आता है।