भगवान हनुमान पर बकाया है लाखों का टैक्स!

-

आज तक आपने ये ही सुना होगा कि इंसानों को टैक्स अदा करना होता है, लेकिन अगर हम आप से कहें कि भगवान हनुमान पर भी लाखों का टैक्स बकाया है तो आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है। बिहार के आरा में नगर निगम ने भगवान हनुमान के नाम पर एक नोटिस जारी करने की सोच ली है तथा इस नोटिस के अनुसार भगवान हनुमान पर चार लाख 33 हजार रुपये का टैक्स बकाया है।

इस नोटिस के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए मेयर सुनील कुमार ने बताया कि यह नोटिस भगवान हनुमान के नाम पर नहीं है। यह नोटिस तो मंदिर के ट्रस्ट के नाम पर दिया गया है, लेकिन अगर बात करें रजिस्टर में दर्ज इस मामले की तो उस पर मंदिर प्रबंधन के स्थान पर भगवान हनुमान का नाम लिखा गया है।

lord-hanuman-property-defaulter_650x400_41461336025Image Source :http://www.madhyamam.com/

नगर निगम के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भगवान हनुमान नगर निगम को बकाया टैक्स नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें यह नोटिस दिया गया है। अधिकारी ने यह भी बताया है कि वो इससे पहले भी कई बार इस विषय के बारे में मंदिर के प्रबंधक को बता चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

भगवान हनुमान पर वार्ड नंबर-37 में होल्डिंग नंबर 607 पर 94,000 रुपये, होल्डिंग नंबर 587 पर 3.17 लाख रुपये व होल्डिंग नंबर 624 पर 22000 रुपये का टैक्स बकाया है। वैसे आपको बता दें कि नगर निगम का एक नियम है कि जिसके नाम पर होल्डिंग होती है, टैक्स का बकाया भी उसी से वसूल किया जाता है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि नगर निगम किस तरह से भगवान हनुमान से अपना बकाया टैक्स निकाल पाता है।

Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments