अक्सर आपने देखा होगा कि चिनो पैंट को पुरुषों के फैशन के साथ जोड़ा जाता है। इतना ही नहीं आजकल आपको चिनो पैंट कई सारे रंग में भी मिल जाएंगे। चिनो अन्य पैंट की तुलना में ज्यादा आरामदायक होती है तथा ये ज्यादातर आपको कॉटन के कपड़े में ही देखने को मिलेगी। गर्मियों के दिनों के लिए चिनो पैंट का प्रयोग करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इन्हें पहन कर आपको ज्यादा गर्मी नहीं लगती तथा ये कॉटन के कपड़े से बनी होने के कारण पसीने को भी अवशोषित कर लेती है।
चिनो पैंट दिखने में जितनी अच्छी लगती है उतना ही इन्हें सही से पहनना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि अक्सर लड़के चिनो पैंट तो खरीद लेते हैं, लेकिन उनके साथ किस तरह से अपने आपको तैयार करना है इस बारे में उन्हें कुछ खास पता नहीं होता। जिसके कारण उन पर चिनो पैंट अच्छी नहीं लगती है। आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने आपको चिनो पैंट में भी स्मार्ट दिखा सकते हैं।
Video Source :https://www.youtube.com/
1. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अक्सर छुट्टी के दिनों में अपने दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं तो ऐसे में आप चिनो पैंट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ आप लेदर फ्लिप फ्लॉटर्स, बेल्ट और एक सफेद टीशर्ट या फिर चाहें तो किसी भी अन्य रंग की टी शर्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
2. कैजुअल लुक- एक ऐसा लुक है जिसे आप ऑफिस जाने के लिए अपना सकते हैं। तो इसके लिए आप चिनो पैंट का प्रयोग कर सकते हैं। उसके साथ बेल्ट, कैनवास या चक टेलर जूते, बटन डाउन ब्लू ऑक्सफोर्ड शर्ट को पहन कर एक कैजुअल लुक पा सकते हैं।
Image Source :http://i.ebayimg.com/
3. फुल लुक- ये लुक भी देखने में बहुत अच्छा लगता है। आप चाहें तो इस लुक का भी प्रयोग ऑफिस जाने के लिए कर सकते हैं। इस लुक में आप अपनी चिन के साथ लेदर चुक्कस या डेजर्ट जूते और एक सरल नेवी वी गले वाली टी-शर्ट का प्रयोग कर सकते हैं।
4. डेनिम लुक- जैसा कि नाम से ही समझ आता है कि इस लुक में आप चिनो पैंट के साथ डेनिम की शर्ट का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही टाई व मोंक स्ट्रैप्स जूते तथा उसी के रंग की बेल्ट का प्रयोग कर सकते हैं। ये लुक भी दिखने में बहुत अच्छा लगता है।