दिल्ली के द्वारिका में अभी कुछ दिन पहले कार फ्री डे मनाया गया। इस दौरान काफी भीड़ जुटी थी। कार फ्री डे का कार्यक्रम दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की ओर से दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है।
http://media.gettyimages.com/
द्वारिका के इस प्रोग्राम में खुद सीएम अरविन्द केजरीवाल भी शामिल थे। उन्होंने साइकिल चला कर कार्यक्रम की शुरूआत की, लेकिन इस दौरान लगभग सभी लोगों की नज़र केजरीवाल की जगह उनके मफलर पर अधिक रही, जिसको पहन कर वे इस कार्यक्रम में आए थे।
Image Source: http://media.ind.sh/
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का मफलर जाड़े में एक भी क्षण उनसे अलग नहीं होता। यदि वे किसी पब्लिक फंक्शन में भी जाते हैं तो मफलर उनके साथ ही होता है। इसके चलते एक समय ऐसा भी आया जब वह “मफलर मैन” के नाम से पहचाने जाने लगे। यहां तक कि बाजार में बिकने वाले कुछ मफलरों पर “केजरीवाल मफलर” नाम के टैग भी देखने को मिले।
Image Source: http://www.thehindu.com/
खैर द्वारिका में हुए इस कार फ्री डे कार्यक्रम में केजरीवाल का मफलर पहनकर आना सर्दियों के आने की संवैधानिक घोषणा ही कहा जा सकता है।