अक्सर हम जिंदगी की भागदौड़ में और घर की जरूरतों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो जाते है कि वर्तमान की कमियों को पूरा करते-करते भविष्य के बारे में सोचना ही बंद कर देते है, जो आगे चलकर हमारी सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि पैसों की बचत सही जगह पर करना। यदि आप अपने भविष्य को सिक्योर करना चाहते है, तो आप सही समय पर और सही जगह पर पैसों को निवेश कर खुद को पूर्ण रूप से सुरक्षित रख सकते है। ऐसा करने बाद आपको अपने भविष्य के बारे में सोचने की कोई जरूरत या चिंता ही नहीं होगी। यदि आप रोजाना अपनी आमदनी से 30 रूपए तक की भी बचत करते हैं, तो रिटायरमेंट के समय तक आप 1 करोड़ से ज्यादा की पूंजी एकत्रित कर सकते हैं। दरअसल धन के छोटे से हिस्से को को भी यदि लंबे समय तक निवेश किया जाए तो उसमें लगने वाले चक्रवृद्धि ब्याज के कारण यही छोटा सा निवेश बड़ी पूंजी में बदल जाता है। तो आज हम आपको बता रहें है कि कम पूंजी में किस तरह से आप बन सकते है करोड़पति ..
image source :
कैसे और कहां करें निवेश
आइये जानते है कि आप किस तरह और कहां करें निवेश। यदि आप 20 साल के है और आप कुछ बचत कर अपनी लाइफ को सेव करना चाहते है, तो रोजाना आप मात्र 30 रूपए की बचत कर आप अपने सपनों को साकार कर सकते है और इसी बचत के जरिए आप बन सकते है करोड़पति। 30 रूपयों की रोज की बचत से आपकी हर माह 900 रूपए की पूंजी निवेश हो जाएगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार अब इन पैसों को हर महिने SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) लेकर (डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड) में निवेशित करें। ऐसा करने से आपको यदि आपका फंड साल भर बाद 12.5% का रिटर्न देता है तो आप 40 साल के बाद याने की 60 वर्ष की उम्र में ही यह आपको करोड़पति बन देता है । 12.5 % तक का रिटर्न मिलने से निवेशकर्त्ता के पास 40 साल में 1 करोड़ रूपयों से अधिक की पूंजी एकत्रित कर जाती है। यदि आप भी कम समय में ज्यादा पैसा एकत्रित करना चाहते हैं तो आप रोजाना जमा करने वाले पूंजी को बढ़ा भी सकते है। आप अपनी परिस्थिति के अनुसार ही रोज एक निश्चित राशि को सुरक्षित कर सकते हैं। हालांकि आप अपने पैसों को निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से एक बार परामर्श अवश्य ही कर लें।
कहां कर सकते हैं निवेश
myinvestmentideas.com के अनुसार म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया जाता है कि जो लोग लंबे समय की अवधि में निवेश करना चाहते हैं वे अच्छा लाभ कहां पर और कैसे कमा सकते है। इसलिए साल 2017 आपके लिए सबसे सुनहरा अवसर लेकर आया है। इन फंड्स में पैसा लगाने से यह आपके भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे बेहतर अवसर साबित हो सकता है। आइए डालते एक नजर इस फंड्स की कुछ परफॉर्मेंस पर। प्रिंसिपल इमरजिंग ब्लू चिप फंड ने पिछले साल 17.5% का सालाना रिटर्न दिया था। वहीं 3 और 5 साल में इस फंड का क्रमश: 31.7% और 27.5 %का रिटर्न दिया गया। दूसरा फंड L&T इंडिया वैल्यू फंड है, जिसका रिटर्न पिछले एक साल में 16.8% रहा।