जेल प्रशासन ने राम रहीम को सुरंग खोदते हुए पकड़ा, 20 वर्ष और बढ़ी सजा

0
605
jail administration catches ram rahim digging tunnel through jail cover

गुरमीत राम रहीम के “गुफा प्रेम” को आप सभी जानते ही हैं, हाल ही में वे जेल में भी गुफा खोदते पकड़े गए हैं और उनकी सजा 20 वर्ष और बढ़ा दी गई है। जी हां, यह सनसनी वारदात हाल ही में सामने आई है। पिछली रात राम रहीम को सुरंग बनाते समय जेल प्रशासन ने पकड़ लिया। वे उस समय तक जेल से अपने डेरे की दिशा में 50 मीटर सुरंग खोद भी चुका था। पाखंडी बाबा के भारी शरीर को उठा कर सुरंग से बाहर दोबारा जेल में लाने के लिए सिपाहियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

jail administration catches ram rahim digging tunnel through jail 1image source:

इस बारे में जेलर ने हमारे विशेष संवाददाता से बताया कि “जेल में बाबा राम रहीम ने उस दिन से ही सुरंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया था, जब कोर्ट ने हनीप्रीत को जेल में रखने के लिए “ना” बोल दिया था। कोर्ट के इस नकारात्मक आदेश के बाद पहली रात को ही बाबा ने जेल में सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया था।”, आगे जेलर साहब ने बताया कि “राम रहीम की इस हरकत का जेल प्रशासन को उस समय पता लगा जब रात को बाबा के चीखने चिल्लाने की आवाज एक सिपाही को सुनाई पड़ी।

बाबा की आवाज को सुनकर सिपाही जैसे ही जेल की कोठरी में पंहुचा, तब उसने देखा की बाबा एक सुरंगनुमा गड्ढे में फसें हैं और “हनी हनी” चिल्ला रहें हैं। असल में बाबा हनीप्रीत से मिलने के लिए ही इस सुरंग का निर्माण कर रहें थे, क्योंकि उनको पता नहीं था कि हनीप्रीत फरार हो चुकी है। लेकिन जब राम रहीम को हनीप्रीत के बारे में बताया गया कि तब वे जोरों से रोने लगें।”

jail administration catches ram rahim digging tunnel through jail 2image source:

इस घटना के बाद में बाबा को जज के पास पेश किया गया जिसके बाद जज ने उनकी सजा 20 वर्ष और बढ़ा दी है तथा बाबा को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने आगे से ऐसा कोई कार्य किया तो उनको “आसाराम” के साथ शिफ्ट कर दिया जाएगा। दूसरी ओर राम रहीम के भक्तों से जब हमारे सवांददाता ने बात की तो यह पता लगा कि भक्तों को कुछ ऐसा विश्वास है की बाबा जल्दी ही जेल की सलाखों को एक झटके में तोड़ कर बाहर आ जाएंगे और सभी सिपाहियों को हवा में उड़ा देंगे, जैसा कि उन्होंने अपनी फिल्म “MSG” में आतंकियों को उड़ाया था।

विशेष नोट- इस तरह के आलेख से हमारा उद्देश्य केवल आपका मनोरंजन करना है। इसमें मौजूद नाम, संस्था और राजनीतिक पार्टियों की छवि को धूमिल करना हमारा उद्देश्य नहीं है। साथ ही इसमें बताया गया घटनाक्रम मात्र काल्पनिक है। अगर इससे कोई आहत होता है तो हमें बेहद खेद हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here