जानिये देश के उन पर्यटक स्थलों के बारे में जिनमें दफ़न हैं हजारों वर्ष पुराने राज

-

 

अपने देश में बहुत से ऐसे स्थान है जो देखने में बहुत खूबसूरत है पर उनके नीचे हजारों वर्ष पुराने राज दफ़न हैं। आज हम आपको अपने देश के ऐसे ही पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दे रहें हैं। बहुत से लोगों को ऑफबीट स्‍पॉट्स पर घूमने का बहुत शौक होता है। आज हम आपको जिन पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहें हैं वे देश एक ऐसे ही ऑफबीट स्‍पॉट्स हैं जिनमें हजारों वर्षों का राज समाया। आइये जानते हैं इन स्थानों के बारे में।

1 – ओरछा, मध्‍यप्रदेश –

Orchha, Madhya PradeshImage Source:

ओरछा, मध्‍यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का काफी प्रसिद्ध स्थान है। यह स्थान बेहद सुंदर तथा खूबसूरत है और यहां के लोगों के लिए यह उनके घर जैसा ही है। माना जाता है की 16वीं शताब्दी में यह राजपूत नगर हुआ करता था। यह जितना सुंदर है उतना ही रहस्यों से भी घिरा हुआ है। इस स्थान पर प्राचीन महल तथा कई पुराने तथा भव्य मंदिर लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं। यहां के स्थानीय भोजन स्वाद लोगों के मन को मोह लेता है।

2 – पत्तदकल, दक्षिण भारत –

Pattadkal, South IndiaImage Source:

पत्तदकल, दक्षिण भारत में स्थित है। यह स्थान चालुक्य वंश की राजधानी बादामी से महज 20 किमी की दूरी पर है। इस स्थान पर 7वीं और 8वीं शताब्दी में कई मंदिरों का निर्माण किया गया था। यह स्थान लोक कथाओं और क‍िवदंत‍ियों है। यहां आपको बहुत सी कहनियां सुनने को मिल जाएँगी जो इस स्थान के बारे में आपको अलग अलग राज बताती हैं। यहां पर रॉक कट में बने मंदिर तथा गुफाएं आदि देखने लायक हैं।

3 – बटरफ्लाई बीच, दक्षिण गोवा –

Butterfly Beach, South GoaImage Source:

बटरफ्लाई बीच, दक्षिण गोवा में स्थित है। यह बहुत खूबसूरत जगह है। बटरफ्लाई बीच सफ़ेद रेत तथा क्रिस्टल से चमकते पानी के कारण काफी सुंदर दिखाई पड़ता है, इसीलिए बहुत लोग यहां घूमने आते हैं। यह बीच गोवा के जंगलों से मात्र 2 किमी की दूरी पर ही स्थित है। यह बीच त‍ितली की आकृति में बना है इसीलिए इसको बटरफ्लाई बीच कहा जाता है। इस बीच के पास स्थित जंगलों में अनेक प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments