भारत के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है, यह पहले भी कई बार सिद्ध हो चुका है और आज फिर से भारत के वैज्ञानिकों ने इस बात को सारी दुनिया को बता दिया है। आपको हम बता दें कि भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फोन निर्मित किया है जो कि बिना बैटरी के चलेगा। जी हां, यह मोबाइल दुनिया का ऐसा पहला मोबाइल है जो कि बिना किसी बैटरी के भी चल सकता है। असल में यह मोबाइल प्रकाश से ऊर्जा लेकर तथा रेडियों संकेतों के माध्यम से चल सकेगा। इस मोबाइल को भारतीय वैज्ञानिक व अन्य वैज्ञानिकों की एक टीम ने मिलकर निर्मित किया है।
Image Source:
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के भारतवंशी प्रोफेसर “श्याम गोलकोटा” ने इस मोबाइल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने लगभग शून्य ऊर्जा से संचालित होने वाला मोबाइल फोन बनाया है जो कि दुनिया में अनोखा है। आपको हम बता दें कि यह फोन बात करते समय अपने स्पीकर या माइक्रो स्पीकर में होने वाले कंपन से भी ऊर्जा जुटाने में सक्षम है। वामसी तल्ला नामक एक शोधकर्ता इस फोन के बारे में कहते हैं कि भविष्य में हमारी ही इस तकनीक के आधार पर ही टेलीफोन टावर तथा वाईफाई राउटर भी बनेंगे। आपको हम बता दें कि इसी फोन के संचालन के लिए 3.5 माइक्रोवाट बिजली की जरूरत होती है। इसके अलावा यह फोन तरंगों के बेस स्टेशन से 31 किमी दूर ले जाने, पर भी अपना काम करने में सक्षम है। वैज्ञानिक कहते हैं कि यदि इस फोन पर चावल के दानें के बराबर सौर सेल लगा दिया जाता है तो यह फोन मेन बेस स्टेशन से 50 मीटर दूर रह कर भी अपना काम करने में सक्षम होगा। इस प्रकार से बिना किसी बैटरी के चलने वाला फोन अब तैयार हो चुका है, अब देखना यह है कि यह कब तक बाजार में आता है।