अपने देश में कई देवी मां के मंदिर हैं। इनमें से बहुत से शक्ति पीठ हैं तो कई ऐसे मंदिर भी हैं जो अत्यंत प्राचीन हैं। इसी तरह से बहुत से ऐसी देवी के मंदिर हैं जहां लोग खुली आंखों से चमत्कार देखते हैं। ऐसे मंदिरों को चमत्कारी मंदिरों की श्रेणी में रखा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कारी मंदिर के बारे में जानकारी दे रहें हैं। यह मंदिर अपने आप में अनोखा है और बहुत से देवी भक्त यहां आते हैं। नवरात्रों के दिनों में इस मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा रहती है। आपको बता दें कि यह मंदिर राजस्थान में है। इस चमत्कारी मंदिर का नाम ईडाणा माता मंदिर है। लोगों का मानना है कि हर माह देवी ईडाणा अग्नि से स्नान करती हैं हालांकि आज तक भी किसी ने देवी मां को अग्नि से स्नान करते हुए देखा नहीं है पर जो सबूत सामने आते हैं उनको देखकर प्रत्येक सिर श्रद्धा से झुक जाता है।
जले हुए मिलते हैं वस्त्र
Image source:
असल में ईडाणा माता मंदिर में स्नान के बाद देवी ईडाणा के वस्त्र जले हुए मिलते हैं। जिनको देखकर यह अनुमान लगाया जाता है कि ये वस्त्र देवी ईडाणा के अग्नि स्नान की वजह से जल गए हैं। इस चमत्कार के कारण यह मंदिर राजस्थान में दूर दूर तक प्रसिद्ध है। नवरात्र तथा अन्य पर्व के मौके पर इस मंदिर में देवी मां के भक्तों की भीड़ लगी रहती है। ईडाणा माता मंदिर के महंत का कहना है कि देवी मां प्रत्येक माह में एक व दो बार ही अग्नि स्नान करती हैं। कई लोग इस चमत्कार को देखने के लिए इस मंदिर में आते हैं। खैर इस मंदिर से आज भी लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है तथा बहुत लोग इस मंदिर से जुड़े हुए हैं।