जहां तक बात हमारी और आपकी है तो हम और आप लोग आज तक सिर्फ यह ही सुनते आ रहें हैं कि भगवान है, इसके अलावा उसके संबंध में कई प्रकार की कहानियां भी प्रचलित है। जिनको हम बचपन से सुनते आ रहें है। कई बार ऐसा भी सुना गया है कि इंसान ही भगवान है। क्या है सही और क्या नहीं, इस बात का तो पता नहीं लग सकता है परंतु अगले 200 सालों में इंसान भगवान जरूर बन जायेगा यह बात पक्की है। असल में यह बात हम नहीं कह रहें हैं बल्कि यह बात कही है एक इतिहासकार ने उसका कहना है कि अगले 200 साल में इंसान जहां होगा वहां वह अपने अंदर अनेक दैवीय शक्ति धारण कर चुका होगा और उसके अंदर कई इस प्रकार की चीजे होंगी जिनके कारण वह उन सब काम को कर सकेगा जो आज के समय असंभव लगते हैं। इसके अलावा इंसान जब चाहे अपना शरीर बदल सकता है और वह मौत पर भी काबू पा लेगा, इसके बाद वह जब तक चाहेगा तब तक जी सकेगा।
Image Source:
इन सब बातों का दावा किया है एक हिब्रू के इतिहासकार ने, इनका नाम है युवल नोह हरारी। ये हिब्रू यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर भी है। इनके अनुसार अगले 200 साल के बाद पैसे वाले लोग लम्बी जिंदगी जी पाएंगे। युवल नोह हरारी के अनुसार यह कारनामा बायो टेक्नालॉजी और जेनेटिक इंजीनियरिंग के द्वारा होगा परन्तु इस प्रकार के प्रयोगों में पैसा बहुत ज्यादा लगता है इसलिए पैसे वाले लोग ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। युवल नोह हरारी आगे कहते हैं कि अगले 200 सालों में मानव इतना विकास कर लेगा की वह देवताओं जैसा जीवन जी सकेगा।