उत्तरप्रदेश के एक गांव में हालही में एक विशालकाय उड़नतश्तरी दिखाई दी है। जिसकी वजह से बहुत लोग अभी तक चकित हैं और कुछ ने उसकी तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद की हैं। जी हां, हालही में एक विशालकाय उड़नतश्तरी उत्तरप्रदेश के गौरखपुर में दिखाई दी है और इस बारे में काफी लोग बात कर रहें हैं। यह खबर इंटरनेट पर भी काफी वायरल हो रही है जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह उड़नतश्तरी काफी विशाल थी। इसको देखने के बाद काफी लोग घबराकर अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद की।
Image Source:
गौरखपुर में हालही में दिखी इस उड़नतश्तरी से पहले उत्तरप्रदेश के ही कानपुर तथा लखनऊ में भी उड़नतश्तरी के दिखने के दावे सामने आ चुके हैं। लखनऊ में देखी गई उड़नतश्तरी की पुष्टि वैज्ञानिकों ने भी की है, पर अब से पहले कानपुर और लखनऊ में उड़नतश्तरी दिखने के मामलों से यह मामला इसलिए अलग है क्योंकि इस बार उड़नतश्तरी काफी पास थी, इसलिए वह काफी विशालकाय दिखाई पड़ रही थी। गौरखपुर की उड़नतश्तरी की तस्वीर को लेने वाले रिंकू नामक युवक ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि “मैं खंभे से भिड़ी ट्रैक्टर ट्राली की फोटो खींच रहा था। तभी अचानक आसमान पर नजर गई और बहुत बड़ी उड़नतश्तरी दिखाई दी। थोड़ी ही देर बाद यह गायब भी हो गई।”, हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि गौरखपुर के आकाश में दिखने वाली यह विशालकाय वस्तु कोई उड़नतश्तरी ही थी या कुछ और। खैर, इससे पहले भी कई बार उड़नतश्तरी की खबरे आती रही है।