पान तो बहुत से लोग खातें हैं, पर क्या आप जानते हैं कि पान के पत्तों के उपाय आपके जीवन की बहुत सी समस्याओं को भी खत्म कर सकते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं पान के पत्तों के कुछ विशेष उपाय। पान के पत्तों को शुभ तथा पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। हिंदू धर्म के पूजन के कार्य में पान के पत्तों का विशेष उपयोग किया जाता है। पान के पत्ते के कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिनसे आप अपने जीवन की समस्याओं का निवारण भी कर सकते हैं और आज हम यहां आपको वहीं उपायों को बता रहें हैं, तो आइये जानते हैं इन उपायों को।
1 – आपकी कोई भी समस्या हो, यदि आप पान के पत्तों से भगवान शिव का पूजन करते हैं, तो आपकी मनोकामना जरूर पूरी होती है, पर इस बात का आप ध्यान रखें कि पान का पत्ता कहीं से कटा-फटा या गला हुआ न हो, यानि जिस पान के पत्तों का आप प्रयोग करने जा रहें हैं, वह ताजा और चमकदार होना चाहिए।
2 – यदि आपके व्यापार में उन्नति नहीं हो पा रहीं हैं, तो आप पान के पत्तों का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपके व्यापार में नई चमक आ जाएगी और वह बढ़ने लगेगा। आप का पता सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए आप पान के पत्तों का दान कर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।
Image Source:
3 – यदि घर के किसी सदस्य को नजर लगी हो, तो आप पान के पत्ते में 7 गुलाब की पंखुडियां रख कर खिला दें। इस उपाय से नजर वाला व्यक्ति जल्द ही सही हो जाता है।
4 – यदि आपके व्यापार में लाभ नहीं हो पा रहा है, तो आप 5 पीपल के पत्ते तथा 8 पान साबुत डंडी वाले लेकर, एक धागे में पिरो लें और इस माला को अपनी दुकान या ऑफिस में पूर्व दिशा में लटका दें। याद रहें यह उपाय सिर्फ शनिवार को ही करें। ऐसा आप लगातार 5 शनिवार करें। पुराने पत्तों को नदी में बहा दें। इस उपाय से आपके व्यापार में बहुत लाभ होगा।
इस प्रकार से आप पान के पत्तों का प्रयोग अपने जीवन में कर के अपनी हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, साथ ही अपने व्यापार को भी उन्नति की ओर ले जा सकते हैं।