देश के बड़े व्यवसायी विजय माल्या पर करोड़ों का कर्ज बकाया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विजय माल्या को उनकी विदेशों में मौजूद संपति का ब्योरा देने को कहा गया है। ऐसे में इस मामले की जांच करने वाली एजेंसियां माल्या के नौ करोड़ के घोड़े के बारे में विचार कर रही हैं कि उसका क्या किया जाए। बताया जा रहा है कि माल्या ने इस घोड़े को आईडीबीआई के लोन के पैसों के एक हिस्से से खरीदा था।
जानकारी के मुताबिक इस घोड़े को वर्ष 2014 में अमेरिका से खरीदा गया था। इस घोड़े को बेंगलुरू के पास माल्या के फॉर्म हाउस में रखा गया था। प्रर्वतन निदेशालय की टीम को जांच में पता लगा कि इस घोड़े को शायद आईडीबीआई से लिए गए लोन के पैसों से खरीदा गया है। जांच की पूरी कार्यवाही होने पर इस एयर सपॉर्ट नाम के घोड़े को भी जब्त किया जाएगा।
Image Source :http://static3.bornrichimages.com/
वहीं इस बाबत माल्या को ईमेल के द्वारा जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। सीबीआई की एफआईआर में माल्या ने आईडीबीआई की लोन की रकम से 9,07,85,262 रुपयों से क्लाइंबर एयर सपॉर्ट को खरीदा था। इस बात का खुलासा उन दस्तावेजों से हुआ जिसकी रिकवरी सीबीआई ने अपनी जांच में की थी। सीबीआई की ओर से इसे एयरक्राफ्ट ही समझा गया, लेकिन अब जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पेपरों को दोबारा से देखा तो पता चला कि यह एयर सपॉर्ट नाम का घोड़ा है।
अधिकारियों के अनुसार यह घोड़ा अमेरिका सें खरीदा गया है। माल्या ने इसी घोड़े से अपनी अमेरिका में होने वाली रेसों को भी जीता था। साथ ही उन्होंने इस घोड़े को अपने फार्म हाउस में रेस के अन्य घोड़ों के प्रजनन के लिहाज से भी खरीदा था।