उत्तर प्रदेश का बिसाड़ा गांव इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है…एक ओर अफवाह को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा परिवार के मुखिया की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई तो दूसरी ओर उसी गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की इसी गांव के लोगों ने…बिसाड़ा गांव में तनाव को देखते हुए गांव के हिदू परिवारों ने अपने पड़ोसी और गांव के 70 मुस्लिम परिवारों के हिफाज़त की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और सभी उन्हे सुकून से रहने और उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया…और अब सभी हिंदू परिवार 70 मुस्लिम परिवारों की हिफाज़त कर रहे हैं…और ये अलपसंख्यक परिवार अपने हिंदू मित्रों के शुक्रगुज़ार हैं, विदित हो कि कुछ दिनों पहले इसी गांव में एक व्यक्ति को बीफ़ खाने का अफ़वाह फैला कर असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था….आज हमारा देश भले ही असामाजिक तत्वों की कुरीतियों का शिकार हो रहा है पर इन बुरे क्षणों में एक दूसरे की मदद कर एक सच्चे भाईचारे की मिसाल आज भी बना हुआ है हमारा भारत देश… जहा पर लोग एक दूसरे के दुखों को अपना बना लेते है। और हर बुरे वक्त में एक दूसरे का साथ देते हुये भाईचारे की अहम भूमिका निभाते है।