वैसे तो आपने आज से पहले कई खजानों के बारे में सुना होगा पर हालही में अपने देश में निकले इस खजानें ने लोगों में सनसनी फैला दी है। जी हां, यह सच है अपने देश में ही जमीन की खुदाई के दौरान खजाना निकला है, जिसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उस स्थान पर इक्कठा हो गया। खुदाई के दौरान पाए गए ये सिक्के मुगलकालीन बताए जा रहें हैं, आइए जानते हैं इस पूरी खबर को।
Image Source:
जमीन के अंदर निकला यह खजाना कहीं और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के नानामऊ गांव में मिला हैं। असल में इस गांव के रहने वाले तिलक सिंह नामक एक व्यक्ति अपने घर के सामने कमरा बनवाने के लिए नींव खुदवा रहें थे और इसी दौरान जमीन से सिक्के निकलने लगे। जमीन से सिक्के निकलने की खबर गांव में तुरंत फैल गई, जिसके कारण लोगों की भीड़ उस स्थान पर आ गई। गांव के प्रधान संदीप कुमार भी उस स्थान पर आ पहुंचे और गांव के लोगों को शांत किया। इसके बाद में उन्होंने जमीन से निकले सिक्को की जांच कराई और बताया कि सिक्को पर फारसी भाषा के शब्द अंकित हैं तथा ये सिक्के “गुलाम वंश” के बताए जाते हैं। जमीन में निकले ये सिक्के 1270 ई के बताए जा रहें हैं। सिक्कों को देखने के लिए लोगों का हुजूम इतना बढ़ गया कि कई लोग इन सिक्कों को अपने साथ घर भी ले गए।