सांपों के बारे में बहुत से रोमांचक तथ्य तथा खबरें आपने पढ़ी ही होंगी, लेकिन हालही सांप से जुड़ी एक रोमांचक खबर काफी वायरल हो रही है। इस खबर के अनुसार एक अजगर सांप के शरीर पर अचानक कांटे उग आए और इसलिए बहुत से लोग चकित होकर इस अजगर के आसपास इसको देखने के लिए खड़े हो गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खबर ब्राजील की है, यहां का एक खतरनाक अजगर अचानक सड़क पर निकल आया और इस अजगर को देखने के लिए बहुत से लोग इसके चारों और इक्ट्ठे हो गए, क्योंकि इसकी त्वचा पर ढेर सारे कांटे निकले हुए थे, जिसके कारण यह काफी अजीब दिखाई पड़ रहा था। लोग इस अजगर की तस्वीरे अपने कैमरे में लेने लगे और जब ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आई तो बहुत जल्द ही वायरल हो गईं।
image source:
5 फिट का यह अजगर जंगल से आया था और इसने एक ऐसे जंतु पर हमला कर डाला था, जिसकी वजह से इसके शरीर पर भी कांटे उग आए थे और इसलिए यह अजगर दर्द से तड़प रहा था।
आपको हम बता दें कि इस अजगर ने “साही” नामक जंतु पर हमला किया था और ‘साही’ अपने शरीर के कांटों का उपयोग अपने बचाव में किया करता है, तो जब अजगर और ‘साही’ की लड़ाई चल रही थी, तब साही ने अपने कांटों के प्रयोग से अजगर को घायल कर दिया तथा खुद को बचा कर भाग निकला था। इस प्रकार से बहुत से कांटे इस अजगर के शरीर में घुसे रह गए थे, जिनके कारण यह अजगर सड़क पर दर्द से तड़प रहा था।