यह तो एक सार्वजानिक सत्य है कि किसी व्यक्ति की किसी भी प्रकार की परेशानी में दूसरा व्यक्ति ही सहायता कर सकता है, पर विविधताओं से भरे हमारे इस देश में कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आये हैं जिन्होंने व्यक्ति की मानसिकता को परिष्कृत किया है। मतलब अब कुछ लोग ऐसा भी मानने लगे हैं कि कुछ अज्ञात शक्तियां भी मानव की सहायता कर सकती हैं। इसी प्रकार की एक जगह से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जहां के लोगों का मानना है कि यहां अज्ञात आत्माएं आपकी परेशानी को हल करती हैं। आइये चलते हैं यूपी के गोरखपुर में …..
Image Source: http://static.news18.com/
गोरखपुर के गांव रायगंज में एक हॉस्पिटल है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां बीमार लोगों का इलाज भूत करते हैं, डॉक्टर्स नहीं। यहां के लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में मरीजों की बीमारी का इलाज भूत प्रेत करते हैं और वो भी बिना दवाइयों के।
कैसे होता है ईलाज —
यहां जो भी मरीज इलाज के लिए आते हैं उन्हें अस्पताल के बाहर कीचड़ से भरे गड्ढे में कूदना पड़ता है। लोगों की मान्यता है कि इस गड्ढे में कुछ अज्ञात आत्माएं रहती हैं जो अपनी शक्तियों से आदमी की बीमारी में आमूलचूल परिवर्तन कर देती हैं। जिससे बीमारी जल्दी ही सही हो जाती है और डॉक्टरी इलाज की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब उन अज्ञात आत्माओं की अच्छी नियत ही है जिसके कारण सब ठीक हो जाते हैं। हालांकि आज के इस दौर में ये बातें थोड़ी अजीब लगती हैं। इस तरह की बातें ये दर्शाती हैं कि आज भी लोगों के मन अंधविश्वास है। इस प्रकार की घटनाएं न तो विज्ञान के अधीन आती हैं और न ही आध्यात्म के, फिर भी बहुत से लोग इस पर विश्वास करते हैं।