हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला चल रहा है। यह हैंडीक्राफ्ट का काफी प्रसिद्ध मेला माना जाता है। इस मेले में भारत के कोने-कोने से बहुत सी अनोखी और खूबसूरत चीजें लाई जाती हैं। मेले में इस बार भी बहुत खूबसूरत चीजें आई हैं, पर इस बार का मुख्य आकर्षण है “सोने से बनी साड़ी”। सोने से बनी यह साड़ी कर्नाटक के बंगलुरु में तैयार की गई है। इस साड़ी को देखने के लिए मेले में काफ़ी भीड़ उमड़ रही है। आइये जानते हैं इस साड़ी की बेहतरीन खूबियां।
इस साड़ी की खासियत की बात करें तो यह पूरे 30 दिन में तैयार की जाती है और इसको कई महिला कारीगर मिलकर तैयार करती हैं। इस साड़ी की कीमत 1 लाख रुपए है। यह साड़ी सिल्क के कपड़े से बनाई गई है और इस पर कई प्रकार की कारीगरी भी की गई है।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
किसने बनाई है यह साड़ी –
बिजनेस मैन आनंद इस साड़ी को सूरजकुंड मेले में लाये हैं। वह कर्नाटक के ही रहने वाले हैं। आनंद का कहना है कि उन्होंने यह कला अपने पिता अजम अप्पा से सीखी है और अब वे 80 महिलाओं को इस साड़ी की कारीगरी सीखा रहे हैं। आनंद के स्टाल पर 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की साड़ी है।