आज के दौर में तकनीकि का लाभ भी है और नुकसान भी है। लोगों की सहूलियत के लिए बने कंप्यूटर और इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करने वाले भी कम नहीं हैं। कंप्यूटर और इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करने वाले हैकरों के पास कंप्यूटर से जुड़ी सभी चीजों के तोड़ भी मौजूद हैं। नोएडा में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमें हैकरों ने बैंक का मास्टर पासवर्ड हैक करने के बाद बैंक से लाखों रुपए निकाल लिए। जब इसकी सूचना बैंक को मिली तो बैंक प्रशासन हैरान रह गया। इस मामले के रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी गई है।
नोएडा पुलिस के पास साइबर क्राइम का एक मामला आया है। इस मामले में साइबर अपराधियों ने अपने कारनामे से बैंक से लाखों रुपए निकाल लिए हैं। नोएडा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक एक एजेंसी बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम करती है। नोएडा के बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का यह काम सिक्योरिटरेंस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड करती है। कंपनी के क्षेत्र प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि बैंक के कहने पर उन्होंने बैंक के एटीएम में लाखों रुपए डलवाए थे। इन्हीं पैसों को साइबर क्राइम करने वालों ने ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर लिया।
Image Source: http://images.jagran.com/
एजेंसी के अनुसार एटीएम में करीब नौ लाख रुपए डाले गए थे। जो अज्ञात साइबर ठगों के द्वारा उड़ा लिए गए हैं। यह मामला एजेंसी को पता चलने के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी थाना सेक्टर 24 को दी। अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।