आपने बहुत सी शादियां देखी होंगी, पर क्या आपने किसी ऐसी शादी को देखा है जहां पर खाने में “सोने के चावल” परोसे गए हों? यदि नहीं, तो आज हम आपको देश में हुई इस अनोखी शादी के बारे में यहां बता रहें हैं। यह अनोखी शादी हुई है हैदराबाद में। यहां के एक कैटरर ने एक अमीर व्यक्ति के कहने पर शादी में आए मेहमानों के लिए सोने के चवल परोसे हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में इस सुनहरे चावल के खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप सुनहरे चावलों को केले की पत्तल पर रखे हुए देख सकते हो। सुनहरे चावल परोसने का यह आइडिया कैटरर वी साईं राधा कृष्णा का है। कृष्णा कहते हैं कि उन्होंने अपने एक अमीर क्लाइंट के कहने पर ऐसा किया है। इससे पहले वे अन्य शादियों में सोने तथा चांदी के वर्क लगी मिठाइयां भी बना चुके हैं। कृष्णा का कहना है कि उनको मालूम था की गर्म चावलों में सोने की पत्तियां मिल जाएंगी और चावलों का रंग सुनहरा हो जाएगा। इस कारण ही उन्होंने इस बार यह प्रयोग किया था। कृष्णा आगे बताते हैं कि सोने की पत्तियों को चावल में मिलाने से प्रति प्लेट 300 रूपए दाम बढ़े थे, पर इस प्रकार के चावलों को खानें से सेहत और स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि यह चावल आसानी से पच जाते हैं। कैटरर कृष्णा का कहना है कि वे इस प्रयोग को आगे भी शादियों में जारी रखेंगे। आपको हम बता दें कि कृष्णा के ग्राहकों में बीजेपी सांसद जनार्दन रेड्डी का नाम भी शुमार है, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रूपए खर्च किये थे।