आपने नदियां बहुत सी देखी ही होंगी, पर क्या आपने कोई ऐसी नदी देखी है जिसमें पानी ही नहीं बल्कि सोना भी बहता हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही नदी से रूबरू कराने जा रहें हैं, जिसमें पानी के साथ में सोना भी बहता है। इस नदी की एक खासियत यह भी है कि इसमें से कोई भी सोने को निकाल सकता है यानि इससे सोना निकालने के लिए किसी भी प्रकार की कोई रोकटोक नहीं है, तो आइए अब हम आपको विस्तार से बताते हैं इस नदी के बारे में…
image source:
पानी के साथ-साथ सोने को अपने अंदर रखने वाली इस नदी का नाम “क्लोनडाइक रिवर” है। आपको हम बता दें कि यह नदी कनाडा के डॉसन सिटी में स्थित है। डॉसन सिटी वर्तमान में लोगों को बड़ी मात्रा में अपनी ओर खींच रही है, शायद इसलिए ही लोग यहां बड़ी संख्या में आ रहें हैं ताकि वे अमीर बन सकें। जॉर्ज कार्मेक, स्कूकम जिम मेसन तथा डॉसन सिटी चार्ली ने सबसे पहले 1896 में इसके अंदर सोना होने की खबर दी थी।
image source:
सोना होने की खबर जैसे ही लोगों ने सुनी सभी ने इस शहर की ओर रूख कर लिया और परिणाम यह निकला कि 1898 में यहां की आबादी 1500 से बढ़ कर रातोंरात 30 हजार पार गई थी। हर वर्ष यहां बहुत से लोग घूमने के लिए आते हैं, तो कुछ लोग सोना निकाल कर अमीर बनने की चाह में यहां पर पहुंचते हैं।
ऐसे भी बहुत से लोग यहां है जो की वर्षों से सोना निकालने के कार्य में लगे हुए हैं। सोना निकालने के लिए लोग इसकी रेत को कई बड़े बर्तनों में इकट्ठा करके, उसको चलते में कई बार छानते हैं। वहीं इसके पानी से बर्फ को जमाया जाता है, इसके बाद में बर्तनों के जमें पानी से सोने को अलग किया जाता है।
इससे सोना खोजने पर किसी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं है, यहां कोई भी सोना निकाल सकता है यहीं इस स्थान की खासियत है। इस प्रकार से कनाड़ा की डॉसन सिटी की क्लोनडाइक नदी लोगों को खुलेआम सोना बाटती आ रही है और आज भी लोग सोने को खोजने के लिए यहां आ रहें हैं।