हर किसी लड़की के दिमाग में उसके लाइफ पार्टनर को लेकर अलग-अलग इमेज बनी होती है। अगर किसी लड़की से कभी उसके लाइफ पार्टनर को लेकर उसकी पसंद पूछी जाए तो सरल और सीधा सा जवाब मिलता है- टॉल, डार्क, हैण्डसम। पर क्या जिंदगी गुजारने के लिए इतने ही गुणों का होना काफी है, यह एक बड़ा सवाल है।
Image Source: http://rockisdead.gr
माना अपने पार्टनर को लेकर हर लड़की के मन में कई बड़े-बड़े ख्वाब होते हैं। किसी को स्मार्ट लड़के पसंद होते हैं तो किसी के सपनों में कोई सिंपल लड़का आता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको पढ़कर लड़कियां जान सकेंगी कि उनके साथ किस तरह का लाइफ पार्टनर सूट करेगा।
चार्मिंग
ये पुरुष काफी हैंडसम और स्टाइलिश होते हैं। इनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये सबको अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर होते हैं। अपनी बातों और अपनी अदाओं से सबको रिझाना इनको बड़े अच्छे से आता है। लड़कियों को ऐसे लड़कों के साथ रहने पर ऐसा महसूस होता है जैसे उनसे जरूरी उस लड़के के लिए कोई नहीं है। समय-समय पर गिफ्ट देना इनकी खासियत होती है।
Image Source: http://www.medivip.com
पर्सनालिटी
ऐसे लड़कों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। इनकी पर्सनालिटी और अदाओं पर लड़कियां आसानी से आकर्षित हो जाती हैं। ऐसे लड़कों से लड़कियां जल्दी प्यार करने लगती हैं। ऐसे पुरुष लड़कियों की सहेलियों को भी इंप्रेस करने में पीछे नहीं हटते, जो कि एक वक्त पर आपको काफी बुरा लग सकता है। ऐसे लड़के शादी के बंधन में बंधना नहीं चाहते, लेकिन लांग टर्म रिलेशनशिप पर विश्वास रखते हैं।
Image Source: http://www.hdwallpapersnews.com
गीक(पढ़ाकू)
ऐसे लड़के शांत स्वभाव के और खुशमिजाज होते हैं। इनका सारा ध्यान, ज्ञान बटोरने और सीखने में लगा होता है। ये अपने जीवन साथी को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। अगर आप भी पढ़ने में ठीक-ठीक हैं, सेंसिटिव स्वभाव की हैं तो ऐसी पर्सनालिटी के लिए गीक कैटेगरी के पुरुष परफेक्ट च्वाइस हैं।
Image Source: http://static.femina.hu/csajvilag
ड्रीमर
ऐसे लड़के सिर्फ सपनों की दुनिया में ही रहते हैं। इनका सपना होता है परफेक्ट लाइफ, जॉब, पत्नी और घर, लेकिन हकीकत में इनका ये सपना कभी पूरा नहीं होता क्योंकि हर चीज में परफेक्शन संभव नहीं है। ये कभी भी आक्रामक नहीं होते। गृहस्थ जीवन में ये एक अच्छे जिम्मेदार पति और पिता की भूमिका अदा करते हैं।
Image Source: http://images.complex.com
फादर फिगर
इस तरह के लड़के दृढ़ निश्चयी, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर होते हैं। यह पिता के पैसों पर ऐश करने की बजाए स्वयं कुछ करना पसंद करते हैं। यदि पत्नी बीमार हो जाए तो पिता की तरह देखभाल करते हैं। घर व बाहर के कामों व परेशानियों से खुद ही जूझते हैं। रोमांस में भी पत्नी की खुशी का ख्याल रखते हैं, लेकिन ऎसे पुरूष थोड़े ईगोस्टिक होते हैं।
Image Source: http://ama-cdn.com
पार्टी एनिमल
ये लड़के खुशमिजाज, हंसमुख, अति उत्साही और सबको अपनी बातों से लुभाने वाले होते हैं। इनके दोस्तों का दायरा भी काफी बड़ा होता है। इन्हें घूमने-फिरने व पार्टियों का बहुत शौक होता है। पत्नी को पार्टी में ले जाना ये स्टेटस सिंबल समझते हैं। दोस्तों और मेहमानों द्वारा पत्नी को खूबसूरत, हॉट और सेक्सी कहे जाने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं। पार्टी के मौके पर इन्हें अपनी रेपुटेशन की बड़ी चिंता सताती है। ऎसे पुरुष पार्टियों में काफी पैसे बरबाद करते हैं। इन्हें बैंक बैंलेंस की परवाह नहीं होती।