हालही में एक फैमली गेस्ट हाउस के मालिक को गेस्ट हाउस का नाम बदलने का नोटिस जारी हो गया, क्योंकि उसके गेस्ट हॉउस का नाम ही कुछ ऐसा था कि सरकार को इस व्यक्ति को नोटिस जारी करना ही पड़ा। आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि एंटी सोशल बिहेवियर ऑर्डर का नोटिस इस होटल मालिक को मिल चुका है। जिसमें उसको 21 दिन का समय मिला है कि वह अपने होटल का नाम चेंज कर दें।
image source:
आपको हम बता दें कि इस होटल का नाम पहले “विडेला” था, पर उसको चेंज कर के इस होटल मालिक ने होटल का नाम “वियाग्रा” रख दिया था और इस कारण ही उसको सरकारी नोटिस मिला है। यह होटल UK के ब्लैकपूल नामक स्थान पर है तथा इस होटल मालिक का नाम “मार्शल” है और इसका कहना है कि मैं इस नोटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा, मैं हार नहीं मान सकता हूं।
मार्शल के अनुसार जब से उन्होंने अपने होटल का नाम बदला है तब से उनका व्यापार काफी बढ़ा है, इसलिए मार्शल अब नाम बदलने के पक्ष में नहीं हैं। मार्शल आगे कहते हैं कि मैं नाम चेंज कर ‘V’ के स्थान पर ‘N’ लगा कर इस होटल का नाम Niagra कर दूंगा, उसमें कोई मुश्किल नहीं है, पर मैं इसके साथ “Keeping you wet all night” नामक स्लोगन भी लगाऊंगा। फिलहाल मार्शल के पास 21 दिन का समय है और देखना यह है कि अब होता क्या है।