अपने कई सीरियल किलर्स के बारे में पढ़ा ही होगा, पर क्या आप अपने देश की पहली लेडी सीरियल किलर के बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस महिला के बारे में जानकारी दे रहें हैं, ताकि आप इसको जान सकें। यह महिला कई हत्याएं कर चुकी है और वर्तमान में यह उस समय से फिर से लोगों की नजर में आ गई है, जब से “शशिकला” नामक महिला को “आय से अधिक संपत्ति” के मामले में जेल हुई है। आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दें कि शशिकला नामक यह महिला तमिलनाडु की सीएम रह चुकी स्वर्गीय “जयललिता” की करीब मानी जाती रही है और अब उनकी मृत्यु के बाद में यह महिला ही सीएम के पद की दावेदार थी, पर “आय से अधिक संपत्ति” के मामले में उनको हालही में जेल हुई है। असल में यह लेडी किलर वर्तमान में जेल के अदंर शशिकला की पड़ोसन है, इसलिए ही यह आज फिर से प्रकाश में आ गई है।
image source:
देश की इस पहली लेडी किलर का नाम “जयराम” और “केजी केम्पम्मा” है, पर इसको “साइनाइड मल्लिका” के नाम से भी जाना जाता है। असल में यह महिला लोगों को साइनाइड खिला कर उनकी जान लिया करती थी, इसलिए ही इसको साइनाइड मल्लिका के नाम से जाना जाता है। यह महिला बैंगलुरु की रहने वाली है तथा यह लोगों की हमदर्द बन कर उनकी जान ले लिया करती थी। 1999 से 2007 के बीच इस महिला ने करीब 6 महिलाओं की जान ली थी।
यह बड़े ही शातिर तरीके से कत्ल को अंजाम देती थी। इसके निशाने पर हमेशा महिलाएं ही हुआ करती थी। यह मंदिर में जाती थी और वहां आने वाली परेशान महिलाओं को अपने साथ हमदर्दी जता कर ले जाती थी तथा उसको साइनाइड खिला कर मार डालती थी, दूसरी ओर यह मंदिर में अमीर महिलाओं पर भी नजर रखती थी और उनको सोने के जेवर पहनकर अपने पास आने को कहती थी ताकि उनकी परेशानी खत्म हो जाए और इसके बाद यह महिलाओं को साइनाइड खिला कर मार डालती थी और उनके जेवर निकाल लेती थी। इन सभी हत्याओं को करने की सजा के रूप में “साइनाइड मल्लिका” को 2012 में फांसी की सजा सुनाई गई, पर उसके बाद में इस सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया था। वर्तमान में यह लेडी किलर जेल में है और शशिकला की पड़ोसी है।