गैंगेस्टर अबु सलेम काफी सालों से जेल में कैद है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि वह जेल में सजा काटने की जगह मज़े में है। अबु सलेम ने साल 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार विस्फोट करवाए थे। इसी आरोप में वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में सजा काट रहा है।
Image Source: http://abpnews.abplive.in/
बताया जा रहा है कि यहां अबु सलेम की ज़िन्दगी एक अपराधी की नहीं बल्कि ऐश में कट रही है। वह यहां केएफसी का चिकन खाता है और जम कर पार्टी करता है। इस बात का खुलासा जेल के एक सीनियर अफसर को सौंपी गई रिपोर्ट से हुआ है। जेल अधीक्षक हीरालाल जाधव ने बताया है कि अधिकारियों को डेढ़ महीने पहले सौंपी गई पांच पन्नों की रिपोर्ट में मैंने इस बात का जिक्र किया कि गैंगेस्टर जेल में किस तरह से मजे कर रहा है। जेल अधिकारियों के साथ उसका व्यवहार कैसा है, अन्य कैदियों के लिए उसकी पार्टियां कैसी होती हैं और किस तरह से वह बिना वजह अस्पताल आता-जाता है।
Image Source: http://media.indiatimes.in/
असल में सलेम ने जाधव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे जेल में प्रताड़ित किया है। जिसके बाद सलेम ने 14 अगस्त को यहां विशेष टाडा अदालत में जाधव के खिलाफ हलफनामा दायर किया था। वहीं जाधव ने सलेम पर यह आरोप लगाया है कि दरअसल जेल के अंदर उन्होंने सलेम की अवैध गतिविधियों पर रोक लगा दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने यह आरोप लगाया है।