वारंगल में रहने वाले पूर्व सासंद के घर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। घर के चार लोगों की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद एस.राजैया के घर में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में उनकी बहू समेत उनके तीन पोते शामिल हैं।
Image Source: http://www.hindustantimes.com/
बताया जाता है कि एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से घर में आग लग गई। आग लगने की वजह से राजैया की बहू सारिका और उनके तीन पोतों की मौत हो गई। ये सभी घर के पहले फ्लोर पर ही रहते थे। यह हादसा सुसाइड का भी अंदेशा दे रहा है।
Image Source: http://english.mathrubhumi.com/
पिछले साल ही सारिका ने अपने ससुर के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दायर किया था और उनके खिलाफ अपने बच्चों के साथ बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। जिसको देखते हुए इस तरह से अचानक हुई इस मौत का पूरा मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
Image Source: http://images.indiatvnews.com/
फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बता दें कि राजैया 2009 से 2014 तक वारंगल से सांसद थे और वे पिछला लोकसभा चुनाव हार गए थे। वे 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन भरने वाले थे।