कल का दिन दिल्ली के विधायकों के लिए अपने जीवन के बेहतरीन दिनों में से एक रहा होगा। शायद किसी-किसी के लिए तो यह आज तक का सबसे अच्छा दिन रहा हो। दिल्ली विधानसभा ने विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ाने का संशोधन बिल जो पास कर दिया है। जिसके बाद अब इन विधायकों की तनख्वाह 4 गुना बढ़ गई है। दिल्ली के विधायकों का वेतन 400 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जिसके बाद इनका वेतन अब 2,35,000 हो गया है।
दिल्ल्ली सरकार ने विधायकों का वेतन 12,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिमाह करने का विधेयक गुरुवार को सदन में पेश किया था। इस विधेयक में विधायकों के वेतन बढ़ने के अलावा विधानसभा में उपस्थिति के लिए मिलने वाले भत्ते को भी 1,000 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर के 2,000 रुपये प्रतिदिन कर कर दिया गया है। विधायकों की हर महीने की तनख्वाह में प्रतिवर्ष 5,000 रुपये की वृद्धि भी की गई है। विधायक का वेतन भत्ता 88,000 रुपये हर महीने से बढ़कर 1,85,000 रुपये हो गया है। जबकि यात्रा भत्ते को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है।
Image Source: https://i.ytimg.com
विधायकों को अपने इलाके में दफ्तर के लिए किराये के रूप में 25,000 रुपये हर महीने दिए जायेंगे और विधान सभा क्षेत्र के नाम हर महीने 50,000 रुपये भी दिए गए हैं। कार्यालय के फर्नीचर के लिए कार्यकाल के दौरान 1 लाख रुपये जबकि अन्य साजो- सामान के लिए पूरे कार्यकाल में एक बार 60,000 रुपये दिए जायेंगे।
इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन और प्रिंटर आदि के लिए भी हर कार्यकाल के दौरान प्रत्येक विधायक को एक लाख रुपये की रकम दी गई है। इतना ही नहीं विधायकों को टेलीफोन बिल चुकाने के लिए भी हर महीने 8,000 रुपये के स्थान पर 10,000 रुपये दिए गए हैं। उनके ऑफिस स्टाफ के लिए भी हर महीने 70,000 रुपये की रकम दी गई है।
अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस संशोधन के बाद विधायकों को कितना ज्यादा फायदा हुआ है। यह कहना कुछ गलत नहीं होगा कि इन विधायकों की दोनों उंगलियां घी में हैं।