इन दिनों सोशल मीडिया पर थाईलैंड की गुफा में फंसी बच्चों की फुटबॉल टीम की खबर काफी वायरल हो रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक के हालात ये है कि प्रशासन को बच्चों की मौजूदगी का पता चल गया है और उन्हें निकालने की कोशिशे भी शुरु कर दी गई हैं। इस बीच एक खबर सुनने में आई है कि फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने इस बच्चों को विश्व कप के फाइनल में आने का निमंत्रण दिया है। जियानी के कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में बाढ़ का पानी बढ़ जाएगा और फिर बच्चे तैर कर गुफा से बाहर आ जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो 15 जुलाई को मास्को में खेले जाने वाले फीफा पिनाले में ये बच्चे भी रहेंगे।
Image source:
यह सारी बाते जियानी ने थाईलैंड फुटबॉल संघ को भेजे एक पत्र में लिखी हैं। उन्होंने इन बच्चों से सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह बच्चे जल्द ही अपने माता पिता से मिल पाए। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत खुशी की बात है और उनकी खुशी को दोगुना करने के लिए इन बच्चों को विशेष मेहमान के तौर पर वर्ल्ड कप में आमंत्रित किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाईलैंड की एक गुफा में पिछली 23 जून से अंडर 16 फुटबॉल टीम के बच्चे अपने कोच के साथ फंसे हुए है। इन बच्चो के लापता होने के 9 दिन बाद यह मिले। इन्हें गोताखोरों ने ढूंढा था।