अक्सर देखा जाता है कि इंटरव्यू के दौरान सीनियर अधिकारी इंटरव्यू देने वालों से कुछ ऐसे सवाल कर बैठते हैं जिनका जवाब देने में लोग काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं। जिसकी वजह से उनका इंटरव्यू फेल हो जाता है। ऐसे में इंटरव्यू देने वाले के मन में कहीं ना कहीं निराशा घर कर जाती है और उनका अपने ऊपर से विश्वास उठने लगता है। वह अपने आपको कमजोर मानने लगते हैं।
Image Source: http://static.independent.co.uk/
कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हुआ है। इंटरव्यू में अक्सर सीनियर्स के सवाल ही कुछ ऐसे घूमे फिरे होते हैं जिनको सुनकर आप सोच में पड़ जाते हैं कि हम इसका क्या जवाब दें। आज एक ऐसे ही सवाल का हम गजब तरीके का जवाब लेकर आए हैं। जिनको आप अपने इंटरव्यू में दे सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको उस सवाल के बारे में बता दें। वो सवाल यह है कि ‘क्यों हम आपको नौकरी दें’, क्यों आपको इस जॉब के लिए रखा जाए? जिसको सुनकर ज्यादातर लोग अटक जाते हैं क्योंकि यह एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब पर ही आपकी सफलता आपका सेलेक्शन टिका होता है। इसलिए इस सवाल का जवाब सोच समझ कर देना चाहिए। तो चलिए बताते हैं आपको इन सवालों के गजब जवाब..
मुझे अपने काम से बहुत प्यार है और मैं सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करता/करती हूं। आप यह भी यह सकते हैं कि यह शायद किस्मत की ही बात है कि मेरे और आपकी कंपनी के लक्ष्य करीब एक जैसे ही हैं।
आप कह सकते हैं कि मैं ऐसा मानता/मानती हूं कि मैं इस कंपनी में होने वाले काम को बेहतर तरीके से कर सकता हूं, क्योंकि मेरे पास इस काम से जुड़ा काफी एक्सपीरियंस है।
इस सवाल के जवाब में आप यह भी कह सकते हैं कि मुझे पता है कि किसी नए कर्मचारी को रखने पर कंपनी पर खर्चा बढ़ जाता है, लेकिन यकीन मानिए मुझे अपनी कंपनी के लिए चुनकर आपको कभी पछतावा नहीं होगा।
Image Source: http://newsnetwork24.com/
आप उनसे इस सवाल के लिए सबसे पहले धन्यवाद कीजिए। फिर कहिए कि मैं भी इस सवाल का हल ढूंढ़ रहा हूं। आप उन्हें बता सकते हैं कि आप वक्त के कितने पाबंद हैं। आपको वक्त की अहमियत पता है। इसलिए उन्हें यह कहकर भरोसे में लीजिए कि इंटरव्यू लेने में आपने जितना मेरे ऊपर वक्त खर्च किया है, वह बेकार नहीं जाएगा।
आप उनको यह कहकर भी अपनी कॉन्फिडेंट दिखा सकते हैं कि उनकी कंपनी और आप एक जैसे हैं। आप उनसे बोलिए आपकी कंपनी को मुनाफा पसंद है और मुझे पैसा कमाना पसंद है। इसलिए मुझे लेकर आपका आपका पैसा बर्बाद नहीं हो सकता।