हमारे देश में जिस प्रकार से सोशल मीडिया का स्तर बढ़ता जा रहा है विकास दर उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही है। जिसके चलते आज भी देश के लोगों में आर्थिक समस्याएं बनी हुई हैं। इसलिए एक कंपनी ने देश के सामान्य लोगों के लिए एक ऐसी योजना की शुरूआत की है जिससे वे सिर्फ 10 मिनट में ही एक लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं। जिसके लिए उनको सिर्फ फेसबुक पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
वैसे हमारे देश में फेसबुक यूजर्स की कमी नहीं है। ऐसे में अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही जिन लोगों के पास फेसबुक अकाउंट नहीं है उनको लोन पाने के लिए पहले फेसबुक अकाउंट बनाना अनिवार्य है। जिसके लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन का होना जरूरी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी से लोन पाने के लिए आपको ना ही किसी कागजात की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी बैंक के चक्कर काटने की। जैसा कि पहले ही हमने बता दिया कि लोन पाने के लिए आपके पास बस फेसबुक पर अकाउंट होना जरूरी है। जिससे आप फिर एक ऐप की मदद से 10 मिनट में ही एक लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source :http://www.worldoflending.com/
कंपनी की जानकारी
ऐसा दावा करने वाली कंपनी के बारे में आपको बता दें कि पुणे की अर्ली सैलरी नामक एक कंपनी ने एक ऐसा ऐप लांच किया है जिसकी मदद से आप महज 10 मिनट में 1 लाख तक का लोन पा सकते हैं। साथ ही वह लोन राशि 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में भी आ जाएगी। अर्ली सैलरी के सीईओ अक्षय मेहरोत्रा का कहना है कि यह ऐप आजकल के यंगस्टर्स को देखते हुए लांच किया गया है, क्योंकि देखा गया है कि आजकल के यंगस्टर्स की सैलरी ज्यादा नहीं होती है। जिसके मुकाबले उनके खर्चे काफी अधिक होते हैं। ऐसे में कंपनी ने युवाओं की कमाई और खर्चे के बीच के गैप को खत्म करने के लिए इस ऐप को लांच किया।
कैसे मिलेगा लोन ?
कंपनी के सीईओ के मुताबिक इसके लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन को होना बहुत जरूरी है। जिसके बाद आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कीजिए और बिना किसी झंझट के लोन के लिए अप्लाई कर डालिए। इस ऐप में आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। जिसको आपको सही-सही भरना होगा। उसके बाद अगर आपकी सारी जानकारी सही पाई गई तो आपको 10 मिनट में लोन पास होने का मैसेज मिल जाएगा। जिसके 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में लोन के पैसे जाएंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ के मुताबिक आपका फेसबुक में फ्रेंड सर्किल जितना अच्छा होगा, उतना ही आपको लोन कम ब्याज दर के साथ आसानी से मिल जाएगा।
लोन पाने के लिए जरूरी चीजें
इस ऐप के जरिए लोन पाने के लिए आपके पास चार चीजें जो जरूरी हैं वो होनी चाहिए। जिसमें एक तो हम पहले ही बता चुके हैं कि आप फेसबुक यूजर होने चाहिए। साथ ही आपकी लिंकडिन आईडी भी होनी चाहिए। इसके अलावा आपका पैन नंबर और बैंक की 3 माह की स्टेटमेंट होना बहुत जरूरी है। जिसके बेस पर आपको लोन दिया जाएगा। इन सब चीजों के होने के बाद बस आपको अर्ली सैलरी के ऐप को डाउनलोड कर उसमे अपना पैन नंबर और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट डाल देना है। जिसके 10 मिनट बाद आपको लोन के मंजूर होने का मैसेज आएगा। जिसके 24 घंटे के अंदर लोन की रकम आपके अकाउंट में आ जाएगी।
फिलहाल आपको बता दें कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को सिर्फ पुणे में शुरू किया है, लेकिन आने वाले वक्त यानि कि कुछ महीनों में अर्ली सैलरी नामक कंपनी की ये सेवा बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी शुरू हो जायेगी। इस तरह से ऐप के जरिए लोन देने के लिए कंपनी ने नॉन बैंकिग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFC) से लाइसेंस भी ले लिया है और अगले साल तक कंपनी करीब 300 करोड़ रुपए तक का और लोन देने की तैयारी में जुटी है।
वैसे आपको बता दें कि इस ऐप के जरिए लिए गए लोन को केवल आप 30 दिनों तक के लिए अपने पास रख सकते हैं। कंपनी 1 लाख के लोन पर प्रति माह के हिसाब से 2.5% की ब्याज दर लेती है।