आप शायद नहीं जानते होंगे कि अपने देश में भी कई इस जगह हैं जहां पर कुत्तों के मीट को बेचा तथा खाया भी जाता है और वर्तमान में सरकार ने इनपर रोक भी लगा दी है। जो की एक अच्छा फैसला मान जा रहा है। इस सन्दर्भ में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक पत्र नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र विकास मंत्री जीतेंद्र सिंह को लिखा है और उनसे कहा है कि कुत्तों के मांस के कारोबार पर रोक लगाई जाए तथा मेनका गांधी ने जितेंद्र सिंह से ड्रग्स तथा अवैध हथियारों के कारोबार की जांच एनआईए के द्वारा कराने की भी अपील की है।
Image Source:
अपने पत्र में मेनका गांधी ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स रेग्युलेशन, 2011 का जिक्र भी किया है जिसके तहत बिल्ली या कुत्तों को मारना कानून के खिलाफ है। मेनका इस बारे में कहती है कि “केवल नागालैंड में ही पड़ोसी राज्यों से 30 हजार कुत्तों की तस्करी हुई। मुंह बांधकर या फिर सिलकर इन्हें ले जाया जाता है। इन्हें खाना-पानी नहीं दिया जाता और बुरी तरह से पीटकर मारा जाता है। मंत्री के मुताबिक यही लोग ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में भी शामिल हैं। मेनका गांधी ने कहा, ‘यह क्षेत्र की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। एनआईए जैसी एजेंसी से इसकी जांच करानी चाहिए।”
आइये अब आपको दिखाते हैं वीडियो –
https://www.youtube.com/watch?v=wP6vZOdweSU&feature=youtu.be