कार से लेकर रोज की जरूरतों के समान की मंहगाई के बारे में तो आपने सुना ही होगा पर एक पपी यानि कि कुत्ते की कीमत 1 करोड़ रूपये हो सकती है ये तो काफी चौकाने वाली बात हुई। जी हां यह बात बिल्कुल सही है। ये किसी खास बगंले से और एक कार की कीमत से ज्यादा की कीमत वाला पपी है।
यह खबर बेंगलूर की है जिसमें सतीश एस. नामक व्यक्ति ने इस पपी को खरीदने लिए 1 करोड़ रुपए चुकाए हैं। जिसको सुनकर आप भी हैरान हो सकते है । इस पपी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सूंघने की क्षमता काफी जबरदस्त है। खास नस्ल वाले वाले इन कुत्तों को विदेश से मंगवाया गया हैं।
इसके साथ सतीश भी देश में इस खास नस्ल के पपी के पहले मालिक बन चुके है। सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर एसोसिएशन के प्रैजीडेंट और ब्रीडर हैं। सतीश को हर खास नस्ल के कुत्ते पालने का काफी शौक है। जिसके चलते उनके पास 150 कुत्ते और है। इसके पहले उन्होंने चीन से 2 महीने के 2 पपीज मगवाये है। लेकिन ये एक करोड़ वाला कुत्ता भारत का पहला सबसे खास नस्ल वाला कुत्ता बन गया है।