किसी भी अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर उसका सबसे संवेदनशील हिस्सा माना जाता है, पर यदि डॉक्टर वहां मरीज को छोड़ कर खुद ही लड़ पड़े तब क्या कुछ हो सकता है, इसका अनुमान आप लगा ही सकते हैं। आपको हम बता दें कि देश के राजस्थान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें 2 डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में महिला का उपचार करने के दौरान खुद ही लड़ने लगे। इस समय उनका किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।
image source:
यह घटना सामने आई है राजस्थान के जोधपुर स्थित उमेद अस्पताल से। मामला उस समय सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 डॉक्टर आपस में लड़ रहें हैं तथा अन्य डॉक्टर उनको शांत करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
इस वीडियो के सामने आते ही अस्पताल का प्रसाशन सतर्क हो गया तथा प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर गुनाहगार डॉक्टर को सजा देने की घोषणा की। आपको बता दें कि जिस समय डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में लड़ रहें थे, उस समय वहां एक प्रेग्नेंट महिला थी जिसका उपचार चल रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ ऐसी खबरें भी आई की महिला के बच्चे की डॉक्टरों की लापहरवाही के कारण मौत हो गई, पर इस बारे में उमेद अस्पताल की डॉ. रंजना कहती है कि “ये खबरें गलत है।
असल में महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया हैं तथा अब मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।” जिन दोनों डॉक्टरों ने आपस में लड़ाई की थी, उनकी पहचान डॉ. अशोक ननिवाल और डॉ. मथुरा लाल टाक के रूप में हो गई है। इन डॉक्टरों के अलावा अन्य स्टाफ के लोगों के बयान भी लिए जा रहें हैं। इस केस में अब राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी अस्पताल को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=Cb8eodP1gDA