कभी-कभी इस प्रकार की खबरें देखने या पढ़ने में आती हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में बता रहें हैं, जिसमें एक व्यक्ति के पेट से बिजली का बल्ब निकला है। जी हां, हालही में घटी यह घटना बिल्कुल सही है। इस घटना को जिस ने भी जाना है वह चकित हो उठा कि आखिर कैसे किसी व्यक्ति के पेट से बल्ब निकल सकता है। लेकिन यह सच है कि एक व्यक्ति के पेट से ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने बिजली का बल्ब निकाला है, आइए आपको अब विस्तार से बताते हैं इस घटना के बारे में।
image source:
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि यह घटना सऊदी अरब की है, असल में हुआ यह था कि यहां के एक व्यक्ति के पेट में अचानक दर्द हो उठा और वह दर्द लगातर बढ़ता गया और युवक की हालात खराब होती चली गई, जिसके चलते युवक को सऊदी अरब के अल-अहसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने युवक की हालात देखकर जल्द ही उसके टेस्ट करने शुरू कर दिए और जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो सभी डॉक्टर चकित थे, क्योंकि रिपोर्ट में युवक के पेट के अंदर बल्ब का होना पाया गया था। जल्दी ही डॉक्टरों ने उस युवक का ऑपरेशन करने की तैयारियां शुरू कर दी और डेढ़ घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से वह बिजली का बल्ब निकाला गया। युवक ने बताया कि जब वह महज 10 वर्ष का था तब खेल के दौरान उसने एक बिजली का बल्ब निगल लिया था, जो उस समय से ही उसके पेट में पड़ा था, डॉक्टरों के अनुसार अब युवक की हालात सही है और वह स्वस्थ है।