ये डॉक्टर इलाज के बदले लेता है कूड़ा

-

डॉक्टर से इलाज कराने में अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। वो इसलिए क्योंकि आजकल डॉक्टरों की फीस काफी हाई हो गई है। आम आदमी को अपने इलाज और टेस्ट कराने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। आजकल इलाज और दवाइयां दोनों के दाम सातवें आसमान पर हैं। कोई गरीब आदमी अच्छा इलाज कराने के बारे में सोच भी नहीं सकता, लेकिन इन सब के बीच इंडोनेशिया में रहने वाले 26 साल के चिकित्सक गमाल अलबिनसईद ने एक अनोखा कदम उठाया है। गमाल ने स्वच्छता को बनाए रखने के लिए और गरीबों की मदद करने के लिए एक पहल शुरू की है। जिसके तहत ये डॉक्टर गरीब लोगों से इलाज के बदले पैसे लेने की बजाय घर का कूड़ा लेते हैं।

3044970-poster-p-1-in-indonesia-patients-can-trade-trash-for-free-health-careImage Source :http://b.fastcompany.net/

डॉक्टर गमाल ने स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में कई ऐसे गरीब लोग हैं जो कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं। वहीं डॉक्टर गमाल ने जो कदम उठाया है उसके तहत लोगों को रिसाइकिल करने के लिए क्लीनिक में कूड़ा जमा करना होता है। फिर इस कूड़े को उस कंपनी में बेच दिया जाता है जो प्लास्टिक वगैरह को रिसाइकिल करती है। कूड़ा जमा कराने के बाद वो व्यक्ति उस अस्पताल की सुविधा का दो महीने के लिए लाभ उठा सकता है। गमाल को उनके विचार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस डॉक्टर का उद्देश्य दुनियाभर में अपनी इस सोच को फैलाना है। फिलहाल अभी डॉक्टर गमाल के पास 5 क्लीनिक हैं, जिसमें 3500 से भी ज्यादा लोग इलाज करा सकते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments