खुले में ये काम किया तो यू-ट्यूब पर जारी होगी फोटो

-

हमारे आस-पास का स्वच्छ वातावरण ना सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है। इसके लिए तमाम स्तरों से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर दी। सरकार के साथ-साथ तमाम संगठन इस अभियान को सफल बनाने में जी जान से जुटे हैं, लेकिन यह तो सभी जानते हैं कि सरकार की कोई भी पहल तभी पूर्ण रूप से सफल हो सकती है जब उसमें आम जनता भी अपनी पूरी सहभागिता दे। देश को साफ सुथरा रखने के लिए लोग पहले से जागरूक तो हुए हैं, लेकिन फिर भी अभी स्थिति संतोषजनक नहीं है। सड़कों पर गंदगी फैलाते अभी भी लोग देखे जा रहे हैं। कूड़ा, कचरा फेंकने के साथ ही सड़क किनारे यूरीन करने वाले भी अक्सर नजर आ जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब यूपी स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने एक सख्त कदम उठाया है। जिसके तहत अब खुले में कहीं भी और खासतौर से बस अड्डों के आस-पास यूरीन करने वालों की फोटो यू ट्यूब पर डाली जाएगी।

हमारे-आस-पास-का-स्वच्छ-वातावरण-ना-सिर्फ-देखने-में-अच्छा-लगता-हैImage Source :http://i.dailymail.co.uk/i/pix/2012/

अभी तक ऐसा प्रावधान है कि बस स्टॉप या सार्वजनिक स्थानों पर अगर कोई शौच करते पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, अब खुले स्थानों या बस स्टेशनों के आस-पास यूरीन करने वालों की फोटो यू ट्यूब पर डालते हुए उसे सार्वजनिक कर उन्हें शर्मसार किया जाएगा। इससे अन्य लोगों को भी सीख मिलेगी। इस तरह का काम करने वालों की फोटो बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ली जाएगी।

अभी-तक-ऐसा-प्रावधान-है-कि-बस-स्टॉप-या-सार्वजनिक-स्थानों-पर-अगरImage Source :http://egyptianstreets.com/wp-content/uploads/

यूपीएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रविन्द्र नायक ने कहा कि प्रदेश के बस अड्डों पर गंदगी करने वालों की तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपीआरसीटीसी ने ये फैसला स्वच्छ भारत अभियान के तहत लिया है। इसके तहत पकड़े जाने वाले लोगों से पांच सौ रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments