बड़ी तबाही ले कर आ रहा है यह भूकंप, 14 करोड़ लोग होंगे इसका शिकार

-

जैसा की आप सब जानते ही होंगे कि पृथ्वी के गर्भ में जब 2 प्लेट्स आपस में टकराती है तो भूकंप आता है और इस प्रकार के भूकंप को रोका भी नहीं जा सकता। देखा जाए तो प्रकृति ने समय समय पर इस प्रकार के अपने कई रूप हमारे सामने पेश किये हैं। कभी चक्रवात के रूप में, कभी सुनामी के रूप में तो कभी भूस्खलन के रूप में परंतु भूकंप एक इस प्रकार की घटना होती है जिसने मानवजाति को कुछ ज्यादा ही डराने का कार्य किया है। आइये पहले हम जानते हैं अपनी धरती पर आये इन भूकंपों के बारे में जिनसे बड़ी मात्रा में जनधन की हानि हुई है।

earthquake1Image Source:
  1.  26 जनवरी 2001- यह भूकंप गुजरात के भुज में 7.7 की तीव्रता के साथ में आया था, इसमें करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गई थी।
  2.  8 अक्टूबर 2005- यह भूकंप 7.6 तीव्रता के साथ में उत्तरी पाकिस्तान में आया था, इसमें 86 हजार लोगों की मृत्यु हुई थी और 69 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
  3.  20 सितंबर 2011- 6.8 तीव्रता का यह भूकंप सिक्किम में आया था, जिसमें 68 लोग मर गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।
  4.  25 अप्रैल 2015- 7.9 की तीव्रता से यह भूकंप नेपाल में आया था और इसका केंद्र नेपाल का लामजुंग जिला था। इस भूकंप में जानमाल की बड़े पैमाने पर हानि हुई थी।
    आइये अब आपको बताते हैं आने वाले भूकंप के बारे में।

ये है आने वाले भूकंप की सच्चाई –

FILE – In this Sunday, April 26, 2015 file photo, rescue workers remove debris as they search for victims of an earthquake in Bhaktapur, Nepal. Nepal must take lessons from earthquake-hit countries such as Mexico and strictly enforce existing building laws as it prepares to rebuild from two major quakes, a senior United Nations official said Wednesday, May 20. Since the recent earthquakes, Nepalese authorities have been criticized for not enforcing building laws and allowing tall and weak buildings to be built. (AP Photo/Niranjan Shrestha, File)Image Source:

नेचर जियोसाइंस नामक एक जर्नल जो की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जुड़ा है, के एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश एवं पूर्वी भारत में एक बड़ा भूकंप आ सकता है। इस रिसर्च के मुताबिक “धरती के इस हिस्से में लगातार दबाव बना हुआ है जो कि एक बड़े भूकंप को पैदा कर सकता है, जिसकी पहुंच में करीब 14 करोड़ लोग होंगे।”

माइकल स्टकलर, जो की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर और जियोफिजिस्ट हैं ने अपनी रिपोर्ट में बताया है की “पूर्वी भारत का एक बड़ा हिस्सा खतरनाक भूकंप की आशंकाओं से घिरा हुआ है, रिपोर्ट में जिस इलाके का जिक्र किया गया है, वो करीब 100 किलोमीटर तक फैला हुआ है और इस भूकंप का सेंटर बांग्लादेश और भारत की सीमा के नजदीक हो सकता है।” इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश का यह एरिया काफी गरीब और बड़ी आबादी वाला है इसलिए इस स्थान पर इस भूकंप के परिणाम बहुत ज्यादा भयानक हो सकते हैं।

earthquake3

Image Source:

सैयद हुमायूं अख्तर, जो की इस रिपोर्ट के सहलेखक और ढाका यूनिवर्सिटी के जियोलोजिस्ट भी हैं ने कहा है कि ” इस भूकंप का सेंटर गंगा और ब्रहमपुत्र नदी के डेल्टा से 19 किलोमीटर धरती के नीचे हो सकता है, इस भूकंप से आस-पास का 62 हजार स्क्वायर किलोमीटर का इलाका प्रभावित होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बिल्कुल उसी तीव्रता का होगा, जिससे साल 2004 में आई सुनामी पैदा हुई थी।” आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि 2004 में आई इस सुनामी में 2 लाख 30 हजार लोग मारे गए थे।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments