आपने साधु सन्यासी बहुत देखें ही होंगे, पर क्या आपने कभी किसी ऐसे साधु सन्यासी को देखा है जिसको आप “डिजिटल साधु” कह सकते हों? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही सन्यासी से मुखातिब करा रहें हैं जिसको आप डिजिटल सन्यासी कह सकते हैं। असल में यह सन्यासी लोगों के बीच “डिजिटल बाबा” के नाम से ही फेमस है।
Image Source:
इस साधु के हाथों में आप एप्पल कंपनी का आई फोन देख सकते हैं वहीं इसके पास एप्पल कंपनी का ही लैपटॉप भी है। इसके अलावा इस साधु की वेषभूषा भी आधुनिक ही है, इसके पैरों में आप महंगे स्पोर्ट्स शूज देख सकते है। यह सन्यासी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और लाखों फॉलोवर इससे फेसबुक पर जुड़े हुए हैं। आपको हम बता दें कि यह सन्यासी समाज में भारतीय मूल्यों को सोशल मीडिया के जरिए प्रवाहित कर रहा है। हजारों की संख्या में लोग इस सन्यासी से सोशल मीडिया पर जुड़े हैं। आपको बता दें कि इस सन्यासी का असल नाम “स्वामी रामशंकर” है और यह सन्यासी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। रामशंकर नामक इस सन्यासी को लोग डिजिटल बाबा के नाम से जानते हैं। रामशंकर बाबा पिछले 4 वर्षों में 13 राज्यों में घूम चुके हैं और अभी इनकी उम्र महज 30 वर्ष की है। रामशंकर नामक इस सन्यासी का कहना है कि वर्तमान में अमीर तथा गरीब दोनों ही दुखी है इसलिए सुख का एकमात्र मार्ग सन्यास ही है। रामशंकर स्वामी ने आज से 10 वर्ष पहले यानि 20 वर्ष की अवस्था में ही सन्यास ले लिया था और अब वे जनमानस में भारतीय आध्यात्म को डिजिटल माध्यम से पंहुचा रहें हैं।