राजस्थान के गरीब लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से एक विशेष पहल की गई है। इस योजना के तहत यहां पर रहने वाले गरीब लोगों को तीन सौ से अधिक अनुमोदित प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज करने का मौका दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अतंर्गत इस योजना को शुरू किया जाएगा।
राजस्थान के गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। बीते दिनों राठौर दौसा के महवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मौजूद राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गरीबों के लिए नई स्वास्थ्य योजना शुरू गई है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को दिसंबर में ही पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया था। इस बीमा योजना के तहत प्रदेश के सभी गरीब तबके के लोग जिन्हें बेहतर इलाज की सख्त जरूरत है, उन्हें निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा के अतंर्गत करीब 1740 बीमारियों को शामिल किया गया है। फिलहाल सरकार ने पूरे प्रदेश में अरोग्य राजस्थान को प्रारंभ किया गया है। इस सुविधा के तहत ग्राम पंचायतों के स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों पर सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य संबंधी पूरा विवरण मौजूद रहेगा।
Image Source: http://uttaranchaltoday.com/
साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार तेजी से ग्राम पंचायतों के स्तर पर शिक्षा और पूर्ण जल की व्यवस्था करवा रही है। इसके अलावा जल संरक्षण का भी काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। फिलहाल इस सुविधा की घोषणा तो की जा चुकी है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सही तरीके से हो पाएगा या नहीं इस बात का जवाब समय आने पर ही पता चल सकेगा।