अदालत में फरयादी और गुनहगारों को पेश किया जाता है। हमने कभी किसी जानवर के अदालत में पेश होने की बात नहीं सुनी है, लेकिन अब ऐसा ही मामला सीकर के खंडेला में देखा गया जहां एक गाय खुद ही अदालत में पेशी के लिए कोर्ट में पहुंच गई। सीकर के खंडेला कोर्ट में गाय को देखकर सभी हैरान हो गए।
Image Source: http://images.indianexpress.com/
किसी भी मामले के लिए इंसानों की पेशी और गवाही होती है। इस प्रक्रिया में किसी भी जानवर को नहीं रखा जाता है, लेकिन सीकर की खंडेला कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान गाय को पेश किया गया। जानकारी के अनुसार मामला यह है कि खंडेला की एसडीएम कोर्ट में बाबा विशंभरदास गौ सेवा समिति की पेशी होनी थी। इस मामले में गौशाला की ओर से गाय को ही पेश किया गया। गाय ने कोर्ट में पेश होकर खुद ही अपने हक की मांग की। गायों को पेशी के दौरान कोर्ट में लाया गया। जिससे कोर्ट रूम में मौजूद सभी वकील और अन्य कर्मी हैरान रह गए। अपनी तरह का यह देश का पहला मामला है जब गाय ने खुद अपनी मांग के लिए कोर्ट में पेशी लगाई हो। इन गायों पर गौशाला की ओर से कुछ बैनर लगाए गए थे। जिसमें लिखा गया था कि हमें हमारा हक चाहिए। हमें न्याय दिलवाने में सर्व समाज सहयोग करे।