इंसानों को उच्च आपराधिक मामलों में फांसी की सजा सुनाने के कई केस आपने सुने ही होंगे, पर हाल ही में कोर्ट द्वारा एक कुत्ते को फांसी की सजा सुनाई गई है। जी हां, यह सच्ची घटना है और हाल ही की है पर यहां हम आपको सबसे पहले यह बता दें कि यह घटना भारत की नहीं, बल्कि यह अजीबोगरीब सजा पाकिस्तानी अदालत ने सुनाई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित भक्कर क्षेत्र के सहायक आयुक्त राजा सलीम ने अदालत में कुत्ते को सजा सुनाई है।
Image Source:
सबसे हैरानी की बात इस मामले में यह रही कि कुत्ते को सजा सुनाने से पहले इसके गुनाह की भी अच्छे से तफ्तीश कराई गई है, जिसमें पाया गया कि इस कुत्ते ने सच में एक बच्चे को काट कर बड़ा गुनाह किया। यह बात साबित होने के बाद में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मानवीय आधार पर मौत की सजा सुनाई। अब वर्तमान में इस कुत्ते का मालिक जमील बहुत ज्यादा परेशान है। जमील का कहना है कि जिस बच्चे को मेरे कुत्ते ने काटा था उसके परिवार वालों ने सबसे पहले इस मामले में केस दीवानी अदालत में किया था, जहां मेरे कुत्ते को सप्ताह भर की कैद की सजा सुनाई गई थी, जो कि उसने पूरी कर ली थी लेकिन अब दोबारा कुत्ते को सजा दी जा रही है जो कि मेरे कुत्ते के साथ अन्याय है। जमील का कहना है कि वे इस फैसले के विरुद्ध आगे की कोर्ट में जाएंगे और अपने कुत्ते के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।