कॉकरोच को भले ही हम एक आम कीट कहें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका अस्तित्व दुनिया में काफी पुराना है। दुनिया में डायनासोर को ही सबसे प्राचीन जीव माना जाता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कॉकरोच धरती पर डायनासोर के समय से भी पुराने हैं। यह कीट सदियों पहले से धरती पर हैं और आज तक मौजूद हैं। इन्हें हर जगह देखा जा सकता है। अधिकतर यह रसोई में या स्टोर रूम में देखे जाते हैं, लेकिन इनसे जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो।
यहां हम आपको कॉकरोचों से जुड़ी कुछ ऐसी ही हैरत में डालने वाली बातें बता रहे हैं –
Image Source: http://img01.ibnlive.in/
1. एक कॉकरोच सिर कटने के बाद भी जिन्दा रहता है। अगर कॉकरोच का सिर काट कर अलग भी कर दिया जाए तब भी वह कई दिन तक ज़िंदा रहता है।
2. कॉकरोच की मौत सिर अलग होने से नहीं होती, बल्कि वह भूख की वजह से मरता है।
3. कॉकरोच अपने बनाए हुए परिवेश में रहता है।
4. वह अपनी जरूरत के मुताबिक समाज और पड़ोसी भी बनाते हैं। इससे पता चलता है कि कॉकरोच अकेले नहीं रहते।
5. अगर अधिक समय तक कॉकरोच अकेले रहते हैं तो वह बीमार पड़ने लगते हैं, क्योंकि कॉकरोच एक सामाजिक जीव है।