वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक एटीएम दिखाया गया है। जिसके आसपास कुतरे हुए नोटों का ढेर लगा हुआ है। आपको बता दें कि यह सभी नोट किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि चूहों द्वारा कुतरे गए हैं। लोग इस घटना को देखकर हैरान है। इन खराब नोटों की कीमत 12 रुपये बताई जा रही है। यह वायरल वीडियो असम के तिनसुकिया जिले से सामने आया है। असल में यह SBI बैंक का एक एटीएम है और यह पिछले 22 दिन से खराब पड़ा था। अब कुछ लोग जब इसको सही करने के लिए आये तो वे एटीएम के अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। एटीएम के अंदर बड़ी संख्या में नोट कुतरी अवस्था में थे। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो गया। फिलहाल SBI बैंक की ओर से इस मामले में जांच के लिए पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और पुलिस अब जांच में जुट चुकी है। आप भी यहां इस घटना की यह वायरल वीडियो देखें