बर्फ आपने देखी ही होगी चाहें वह बर्फिले पहाड़ की हो या बर्फ की सिल्लियों की, पर क्या आपने “जलने वाली” बर्फ को देखा है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस जलने वाली बर्फ के बारे में ही बता रहें हैं। आपको हम बता दें कि यह बर्फ 4 हजार फिट नीचे दक्षिणी चीन के समुद्र में चीन को मिली है। यह एक बड़ा भंडार है जिसको चीन भविष्य की ऊर्जा बता रहा है। हम आपको यह बता दें कि इस जलने वाली बर्फ की खोज का काम 2007 में प्रारम्भ किया गया था, करीब एक दशक की खोज के बाद इस बर्फ की खोज हो पाई है। यह जलने वाली एक घनमीटर बर्फ 164 घनमीटर प्राकृतिक गैस की ऊर्जा के बराबर है और यह सामान्य पानी से बनने वाली बर्फ के जैसी ही दिखाई पड़ती है।
Image Source:
चीन के संसाधन मंत्री जिआंग डेमिंग ने कहा कि “हमने आखिरकार सफलता पा ही ली है, यह खोज हमने दक्षिणी चीन के शेन्हू इलाके नामक इलाके में की थी और यह खोज 4153 फिट पर शुरू की गई। यह आने वाले समय की वैश्विक ऊर्जा के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है। इस बर्फ का प्राप्त भंडार जीवाष्म के ईंधन जैसे तेल, कोयला व प्राकृतिक गैस के मौजूदा भंडार से करीब 2गुना है। तेल की मुकाबले यह पर्यावरण के लिए भी काफी उपयोगी है।”, इस प्रकार से चीन ने एक ऐसी बर्फ की खोज कर ली है, जो भविष्य में उसकी ऊर्जा के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी साबित होगी।