बीते दिनो आईपीएल लीग के पहले क्वालिफायर मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 7वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है। मैच की शुरुआत में हैदराबाद के गेंदबाजो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 रनों के भीतर ही चेन्नई के 5 विकेट झाड़ दिए, मगर दूसरे एंड पर फाफ डु प्लेसिस दूसरे छोर पर डटे रहे और मैच को अंत तक लेकर गए। उन्होंने 67 रन का नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जिताया। चाहे हैदराबाद यह मुकाबला हार गई, लेकिन उनके पास अभी भी एक मौका है जिससे वह फाइनल तक जा सकती है। लीग का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान और के.के.आर में है, इनमे से जीतने वाली टीम का मुकाबला हैदराबाद से होगा, अगर हैदराबाद उस मुकाबले को जीतती है तो फाइनल में पहुंच सकती है।
 Image source:
Image source:
टीम की शानदार जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। खिलाड़ियों की यह मस्ती ड्रैसिंग रुम में भी दिखी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी डवेन ब्रावो डांस करते नजर आ रहे है और वो भी अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने। इस दौरान धोनी हल्का शर्माते हुए मुस्करा रहे है। ऐसा लग रहा है मानो मैच के दौरान हो रही टेंशन को वह अपने डांस के जरिय निकाल रहे हैं और दूसरों का भी मनोरंजन कर रहें है। आप भी देखे ये वीडियो और मजा लें इसका।
https://www.instagram.com/p/BjFz91SFL7_/?utm_source=ig_embed
