ट्रिपल तलाक पर भारत का उच्चतम न्यायालय बैन लगा चुका है, पर क्या आप बॉलीवुड की उस सुपर स्टार अभिनेत्री को जानते हैं, जिसका करियर और जीवन दोनों ही ट्रिपल तलाक की वजह से खत्म हो गया था? यदि नहीं, तो आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में ही यहां बता रहें हैं। हमारे इस आलेख को पढ़ने के बाद आपको पता लगेगा कि ट्रिपल तलाक से एक सामान्य महिला को जीवन में किस प्रकार की मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ता है। ट्रिपल तलाक ने अब तक लाखों महिलाओं के जीवन को नष्ट किया है और इन सभी महिलाओं में कुछ खास महिला भी रही हैं, जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं। इन खास महिलाओं की बात की जाएं तो इनमें सबसे ऊपर बॉलीवुड स्टार “मीना कुमारी” का नाम आता है।
Image Source:
मीना कुमारी अपने जीवन की एक सफल अभिनेत्री थी, पर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके करियर तथा निजी जीवन को ट्रिपल तलाक ने खत्म कर दिया था। आपको सबसे पहले हम बता दें कि मीना कुमारी की शादी “कमाल अमरोही” से हुई थी, जो मीना कुमारी अभिनीत फिल्म के डायरेक्टर थे। शादी के बाद मीना कुमारी का नाम “महजबीं बानो” हो गया था। एक दिन कमाल ने किसी बात पर गुस्सा होकर मीना कुमारी को ट्रिपल तलाक दे दिया। इस घटना के बाद जब उनको पछतावा हुआ तब उन्होंने फिर से मीना कुमारी से निकाह करने के लिए मौलवी साहब से बात की। मौलवी साहब ने बताया कि शरीयत के हिसाब से मीना कुमारी की शादी पहले किसी अन्य मर्द से करानी होगी और इद्दत की मीयाद पूरी होने के बाद में जब वह मर्द मीना कुमारी को तलाक देगा तब आपका निकाह मीना कुमारी से कराया जा सकेगा।
Image Source:
इस सारे प्रोसेस के लिए मीना कुमारी बिल्कुल खिलाफ थी। वे किसी अन्य मर्द के साथ निकाह करना ही नहीं चाहती थी, पर कमाल अमरोही ने जोर जबरदस्ती से उनका निकाह अपने मित्र “अमानुल्ला ख़ान” से करवा दिया। यहां आपको बता दें कि अमानुल्ला ख़ान प्रसिद्ध अभिनेत्री “जीनत अमान” के पिता थे। अमानुल्ला ख़ान के साथ निकाह होने पर मीना कुमारी बतौर उनकी बेगम बनकर उनके घर में रहीं और जब इद्दत की मियाद पूरी हो गई तब अमानुल्ला ख़ान ने मीना कुमारी को तलाक दे दिया और उनका निकाह दोबारा से कमाल अमरोही से संपन्न हुआ। इस सारी घटना का मीना कुमारी की मानसिकता पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा था। वे बिल्कुल टूट चुकी थी। अपने इसी दर्द को बयां करते हुए उन्होंने एक स्थान पर लिखा है कि –
“जब मुझे मजहब के नाम पर, अपने जिस्म को किसी दूसरे मर्द को सौंपना पड़ा तो फिर मुझमें और किसी वेश्या में क्या फर्क रहा।”
Image Source:
इस घटना के बाद मीना कुमारी कभी उभर नहीं पाई। वे लगातार डिप्रेशन में रहने लगीं और उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया। उनकी तबियत लगातार खराब रहने लगी। इसी के चलते मीना कुमारी 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी बेमौत मारी गईं। इस प्रकार से ट्रिपल तलाक और शरीयती रिवायतों ने एक सफल अभिनेत्री को बॉलीवुड से न सिर्फ छीन लिया बल्कि उसके करियर तथा जीवन को भी नष्ट कर डाला। आज जब सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को बैन कर दिया है तब इसके खिलाफ खड़े लोगों की मानसिकता को आप इस आलेख को पढ़ने के बाद समझ ही सकते हैं।